IQ Test: बुद्धि-लब्धि परीक्षण IQ Test जिसका अंग्रेजी अनुवाद हैं Intelligence quotient जिसका अर्थ है बुद्धि में व्याप्त क्षमताओं का पता लगाना। यह एक तरह का मनोवैज्ञानिक परीक्षण हैं, जिसके अन्तर्गत मनोविज्ञान के कुछ सिद्धांतों का उपयोग किया जाता हैं। जिससे छात्र के वास्तविक व्यक्तित्व एवं उसके व्यवहार के संबंध में उचित पहचान किया जा सकें।
इस परीक्षण के माध्यम से छात्र की मानसिक स्थिति में व्याप्त उचित मात्रा का मापन किया जाता हैं और इस निर्णय में पहुचने का प्रयास किया जाता है कि किसी छात्र का iq level कितना हैं। बुद्धि-लब्धि परीक्षण के संप्रत्यय का विकास टर्मन द्वारा साल 1916 में किया गया।
बुद्धि के स्तर की इस जांच की प्रक्रिया अत्यंत ही सरल हैं। जिसकी सहायता से छात्रों का उचित रूप से विकास किया जा सकता हैं। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम बताएंगे की बुद्धि परीक्षण क्या हैं? और बुद्धि लब्धि परीक्षण कैसे करें?
इस पोस्ट में
इस परीक्षण को विकसित और प्रसिद्ध करने के पीछे बिने, एलेक्जेंडर और टर्मन के विचारों को प्रमुखता दी जाती हैं। इन दोनों ने समय की परिस्थिति मुताबिक इस परीक्षण में उचित परिवर्तन किए। जिससे छात्रों के वास्तविक iq level की जांच भी की जा सकें।
यह परीक्षण छात्रों के व्यक्तित्व की प्रमुख विशेषताओं को प्रकट करने का कार्य भी करता हैं। इस परीक्षण के द्वारा प्राप्त परिणामों के आधार पर छात्रों के व्यवहार में वांछित परिवर्तन कर उनके व्यक्तित्व में सुधार लाने का भी प्रयास किया जाता हैं।
इस परीक्षण के मुताबिक यदि छात्र अपने से उच्च आयु वाले प्रश्नों के उत्तर दे देता हैं तो वह उच्च बुद्धि वाला बालक होगा और यदि छात्र अपनी आयु स्तर वाले प्रश्नों के ही उत्तर दे पाता है तो वह छात्र सामान्य बुद्धि वाला माना जायेगा और अगर वह छात्र अपनी आयु से नीचे स्तर वाले प्रश्नों का ही उत्तर दे पाता हैं तो फिर वह निम्न बुद्धि का छात्र माना जायेगा।
बुद्धि लब्धि परीक्षण की विधि को विकसित करने का श्रेय अमेरिकी मनोवैज्ञानिक टर्मन को दिया जाता हैं। इनके द्वारा बतलाई गई इस विधि के द्वारा ही वर्तमान में छात्रों का बुद्धि लब्धि परीक्षण कर उनके व्यक्तित्व का पता लगाया जाता हैं।
किसी छात्र का वास्तविक IQ Level ज्ञात करने के लिए निम्न प्रकार के सूत्र का प्रयोग किया जाता हैं। जो मनोवैज्ञानिक टर्मन द्वारा साल 1916 मे विकसित किया गया था –
यह है फॉर्मूला:
[ I.Q = मानसिक आयु /वास्तविक आयु × 100 ]
छात्र की मानसिक आयु ज्ञात करने के लिए आप उनकी परीक्षा भी ले सकते हैं या फिर एक अनुमान लगाकर एवं अन्य छात्र से उसकी तुलना कर उसकी मानसिक आयु(Mental age) का पता लगा सकते हैं।
छात्र की वास्तविक आयु उसका जन्म का वर्ष होता हैं। जिसके आधार पर प्राप्त मानसिक आयु से उस वर्ष को भागा कर दिया जाता हैं। उसके बाद प्राप्त संख्या को 100 से divide कर दिया जाता हैं और फिर प्राप्त अंको के आधार पर ही छात्रों का IQ level ज्ञात हो जाता हैं।
आप अपने IQ Level का पता लगाने के लिए अपने android फ़ोन से play store मे जाकर मौजूद विभिन्न applications को download भी कर सकते हैं। जो कि एक बहुत आसान तरीका होता हैं।
1. 0-25 (मूर्ख)
2. 26-50 (मूढ़ बुद्धि)
3. 51-70 ( अल्प बुद्धि)
4. 71-80 ( कमजोर बुद्धि)
5. 81-90 (मंद बुद्धि)
6. 91-110 (सामान्य बुद्धि)
7. 111-120 (तीव्र बुद्धि)
8. 121-139 (कुशाग्र बुद्धि)
9. 140 से अधिक (सर्वोत्तम, सर्वश्रेष्ठ बुद्धि)
गांव का रहने वाला 12वीं पास एक लड़का यूट्यूब पर विडियो देख देख बन गया वैज्ञानिक
तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं Priyanka Chopra की जेठानी? बेबी बंप देखकर फैंस ने किए सवाल
शिक्षा में बुद्धि लब्धि परीक्षण का मुख्य रूप से प्रयोग छात्रों को कक्षा बंटवारे के लिए किया जाता हैं। इस परीक्षण के द्वारा ऐसे छात्रों के व्यक्तित्व का पता लगाया जाता हैं जो अक्सर ही कक्षा में शांत रहते हैं या शर्मीले होने के वजह से अपनी बुद्धि को प्रकट नही करते।
इस परीक्षण का उपयोग छात्रों के व्यवहार में उचित परिवर्तन करने के लिए भी किया जाता हैं। जिससे, उसके भविष्य को सुरक्षित किया जा सकें। यह छात्र को उनकी वास्तविक क्षमताओं से परिचित कराने का कार्य भी करता हैं। अध्यापक को छात्रों के व्यक्तित्व का पता लगाने में उनकी मदद करता हैं।
IQ Test छात्रों के व्यक्तित्व के बारे में जानने का एक बहुत ही उत्तम मार्ग हैं। जिसकी मदद से छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सकता हैं। यह छात्रों के व्यक्तित्व में वांछित परिवर्तन लाने का भी कार्य करता हैं। यह उनको उनकी आवश्यकता के अनुसार शिक्षा प्रदान करने में भी मदद करता हैं।
IQ Test, तो दोस्तो आज आपने जाना है कि बुद्धि लब्धि परीक्षण क्या हैं? और बुद्धि लब्धि परीक्षण किस तरह करें? आपको अगर हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने अन्य दोस्तो के साथ भी अवश्य शेयर करें।