Categories: Viral News

IPS Amitabh Thakur: पुलिस चौकी के बाद RTO ऑफिस की वसूली लिस्ट हुई वायरल, पूर्व आईपीएस ने ट्वीट कर शेयर किए रेट

Published by
IPS Amitabh Thakur

IPS Amitabh Thakur: उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के नये नये मामले सामने आ रहे हैं । जहां कुछ ही दिन पहले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की एक पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट वायरल हुई थी वहीं अब फिर से वाराणसी से एक और भ्रष्टाचार की लिस्ट वायरल हुई है । जहां कुछ दिन पहले चौक थाने के अंर्तगत पुलिस चौकी पियरीपुर की वसूली लिस्ट पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर कार्यवाही की मांग की थी

वहीं अब वाराणसी से सटे और पड़ोसी जिले चंदौली से एक नई वसूली लिस्ट सामने आई है जो कि RTO दफ्तर की है । इस लिस्ट को पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया है और कार्यवाही की मांग की है ।

IPS Amitabh Thakur ने ट्वीट कर कार्यवाही की मांग की

IPS Amitabh Thakur

रविवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी और अधिकार सेना के संयोजक IPS Amitabh Thakur ने चंदौली के RTO दफ्तर की वसूली लिस्ट ट्विटर पर साझा की । पूर्व आईपीएस अधिकारी ने इस वायरल तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि ” नए अफसर के आने पर चंदौली RTO दफ्तर की कथित नवीन वसूली लिस्ट। इसमें लिखे नाम RTO ऑफिस के कर्मचारी बताए गए हैं ।

पूर्व आईपीएस ने ट्वीट में आगे लिखा कि ये लिस्ट सूत्र द्वारा अंदरूनी जानकारी के आधार पर बनाया गया है ।” इसी के साथ अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने उचित कार्यवाही की मांग करते हुए ट्वीट में उत्तर प्रदेश सरकार, यूपी पुलिस, मुख्यमंत्री कार्यालय, चंदौली डीएम और यूपी के मुख्य सचिव को टैग किया है ।

IPS Amitabh Thakur

नये एआरटीओ के आने के बाद बनाई गई लिस्ट

IPS Amitabh Thakur

पूर्व आईपीएस अधिकारी द्वारा शेयर की गई चंदौली जिले के RTO ऑफिस की इस वसूली लिस्ट में हर तरह के काम के लिए अलग अलग रेट लिखे हुए हैं । यही नहीं आरोप है कि ये वसूली लिस्ट गाजियाबाद से ट्रांसफर होकर चंदौली में आये नये एआरटीओ के बाद बनाई गई है । जहां इस लिस्ट में हर तरह की घूस के रेट लिखे हुए हैं वहीं लिस्ट के आखिर में RTO ऑफिस में काम करने वाली स्टाफ में से 2 लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं ।

आरोप है कि लिस्ट के आखिर में एक आरआई और एक क्लर्क का नाम दिया गया है । बता दें कि RTO दफ्तर में अधिकारी स्वयं घूस न लेकर कई निजी व्यक्तियों को रखकर उनके माध्यम से भ्रष्टाचार करते हैं ।

बाथरूम बराबर कमरे में कैसे बनाते खाते है, सालों से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन फिर भी भर्ती नही आ रही

Bihar राज्य में एक अजीब मामला सामने आया, कॉल गर्ल की सप्लाई करने वाली के पास मिला SP का फोन, महिला बोली साहब ने पैसे कम दिए थे…

लिस्ट में हैं RTO ऑफिस के हर काम के रेट

IPS Amitabh Thakur

शेयर की गई वसूली लिस्ट में हर तरह के रेट लिखे हुए हैं । जहां छोटे वाहन के रेट अलग हैं तो वहीं बड़े वाहन के पकड़े जाने पर अलग रेट दिए गए हैं ।

  • ड्राइविंग लाइसेंस – 1000 ₹
  • रिन्यूवल – 300 -500₹
  • फिटनेस (छोटे वाहन) – 700₹
  • फिटनेस( बड़े वाहन) – 1000₹
  • फर्जी बीमा( छोटे वाहन) – 1000
  • फर्जी बीमा( बड़े वाहन) – 1500
  • NOC के लिए ( छोटे वाहन) – 1500
  • NOC के लिए ( बड़े वाहन) – 3000
  • कामर्शियल वाहन – 500- 5 हजार
  • ट्रांसफर के लिए( बाइक) – 400
  • कार -800
  • ट्रक – 1500
  • बिहार के पता वाले वाहन ( ट्रक के लिए) -6000
  • पिकअप – 3000

बता दें कि RTO दफ्तर में इस तरह की वसूली आम बात है और अधिकतर RTO ऑफिस में भ्रष्टाचार खुलेआम हो रहा है । वहीं चंदौली जिले के RTO ऑफिस की वसूली लिस्ट वायरल होने के बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि वसूली लिस्ट की जानकारी हुई है । अधिकारियों को जांच कार्यवाही करने को कहा गया है ।

Recent Posts