IPL Auction 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) द्वारा हर साल आयोजित होने वाला आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और भव्य क्रिकेट लीग है । इस लीग में खेलने का सपना दुनिया का हर छोटा बड़ा क्रिकेटर देखता है । आखिर हो भी क्यों न इस लीग में खेलने वाले क्रिकेटरों को पैसा और फेम दोनों मिलता है । यही वजह है कि हर साल इस लीग में दुनियाभर के टॉप क्रिकेटर अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलते नजर आते हैं ।
पर वहीं कुछ ऐसे क्रिकेटर्स भी हैं जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलने को कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और प्रोपोजल मिलने के बाद भी लाखों- करोड़ों का कांट्रेक्ट ठुकरा दिया । आज के इस आर्टिकल में हम उन 6 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में खेलना स्वीकार नहीं किया ।
इस पोस्ट में
स्टुअर्ट ब्राड जाने माने मैच रेफरी और पूर्व क्रिकेटर क्रिस ब्राड के बेटे हैं । वह इंग्लैंड क्रिकेट में अब एक आला दर्जे के क्रिकेटर हैं । बता दें कि स्टुअर्ट ब्राड को आईपीएल खेलने का मौका मिला था और एक फ्रेंचाइजी ने 2010 में उनसे संपर्क किया था लेकिन उन्होंने एशेज की तैयारी को देखते हुए डील में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और आईपीएल डील कैंसिल कर दी थी । फिलहाल इस वक्त वह इंग्लैंड के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं ।
जेम्स एंडरसन आज इंग्लैंड ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े क्रिकेटरों में जाने जाते हैं । उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड बनाया था । 40 साल के एंडरसन के क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक 954 विकेट हैं उन्होंने ग्लेन मैग्रा(949 विकेट) को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की । आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन ने एक समय पर आईपीएल खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और कांट्रेक्ट ठुकरा दिया था । एंडरसन को 2010 आईपीएल से पहले कई फ्रेंचाइजियों ने खरीदने की कोशिश की थी लेकिन एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में फिट रहने के लिए आईपीएल डील को ठुकरा दिया था ।
इंग्लैंड के लिए खेल चुके रवि बोपारा दुनियाभर की तमाम लीग्स में खेलते नजर आते हैं पर क्या आपको पता है कि रवि ने आईपीएल खेलने को मिले चांस को नकार दिया था । आल राउंडर रवि बोपारा किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं । वहीं 2011 में रवि बोपारा को मुंबई इंडियंस ने डेवी जैकब्स के रिप्लेसमेंट के रूप में अपने साथ जुड़ने का ऑफर दिया था जिसे रवि ने ठुकरा दिया था ।
इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले साकिब महमूद उभरते तेज गेंदबाज हैं पर उन्होंने आईपीएल खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई । बता दें कि इसी साल खेले गए आईपीएल के वक्त एक फ्रेंचाइजी ने साकिब से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया था । साकिब ने फ्रेंचाइजी का नाम लिए बगैर बताया कि वह काउंटी क्रिकेट पर फोकस करना चाहते थे इसलिए उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया ।
सिर्फ 2 महीने में 10वीं तक की maths solve करके इतनी सारी कॉपी भर दिया 3 में पढ़ने वाला ये बच्चा
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को भी आईपीएल खेलने का ऑफर मिल चुका है । हालांकि तब भी वह इस लीग में खेल नहीं सके । बता दें कि 2022 में नई बनी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने चोटिल मार्क वुड की जगह पर तस्कीन अहमद को शामिल करने का प्रस्ताव रखा था लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तस्कीन अहमद को इस लीग में खेलने की एनओसी नहीं दी ।
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें आईपीएल खेलने का मौका तो मिला लेकिन वह आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए । साल 2018 में डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उपलब्ध नहीं थे जिससे फ्रेंचाइजी ने कुशल परेरा से संपर्क किया था लेकिन इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कथित तौर पर घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए आईपीएल के कॉन्ट्रैक्ट लेने से इनकार कर दिया था ।