पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई (Inflation in Pakistan)के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में चीनी की कीमतों में इजाफा हुआ है। इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। पड़ोसी देश की आर्थिक राजधानी कराची में चीनी की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है,और इसके बाद से चीनी की कीमतें 140 रुपए प्रति किलो हो गई हैं।
ARI की रिपोर्ट के अनुसार एक किलो चीनी की कीमत खुदरा बाजार में 145 रुपए से अधिक हो गई है। वहीं दूसरी ओर इमरान खान की सरकार ने पेट्रोल की कीमतों को भी बढ़ा दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक वर्तमान में लाहौर में चीनी की खुदरा कीमत 140 रुपए प्रति किलो में हो गई है। वहीं दूसरी तरफ एसोसिएशन ने बताया कि मिलर्स द्वारा चीनी की आपूर्ति को सस्पेंड कर दिया गया है।
ARI न्यूज़ ने आगे कहा कि चीनी की कीमत थोक बाजार में 9 रुपए प्रति किलो बढ़ गई है तथा बृहस्पतिवार को 126 रुपए प्रति किलो की तुलना में 135 रुपए प्रति किलो बिक रही है। ऐसे समय में यह बढ़ोतरी की गई है। बुधवार को जब इमरान खान ने 120 अरब रुपए के देश के सबसे बड़े सब्सिडी पैकेज की घोषणा की है। इसके अंतर्गत 13 करोड़ों लोगों की मदद के लिए आटा, दाल और घी पर 30 प्रतिशत छूट दी गई है। गुरुवार को इमरान खान की सरकार ने पेट्रोल के दाम में 8.15 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की है।
विपक्षी दलों ने सरकार के इस फैसले को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विपक्षी दलों के नेताओं ने बताया कि सरकार ने एक और ही पेट्रोल बम फोड़ दिया है।(Inflation in Pakistan)
नाली में घुस के जाते हैं घर ये लोग, प्रधान जी बोले की पी लूँ क्या, हमने बोला पी लो, Chunavi Chakka
इस पोस्ट में
नेशनल असेंबली में विपक्ष की नेता शाहबाज शरीफ ने वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना करते हुए बताया कि देश चीनी के संकट से गुजर रहा है, क्योंकि 15 दिन इसका मौजूदा स्टाॅक और चलेगा। शरीफ ने बताया कि इतनी बड़ी संकट के बावजूद भी प्रधानमंत्री के पास भाषण देने के सिवा कुछ नहीं है। हालांकि चीनी की कीमतों में भी इजाफा किया गया है।
विपक्ष के नेता ने प्रधानमंत्री इमरान खान के राहत पैकेज को खारिज करते हुए बताया कि राहत तथा पीटीआई दो विरोधाभाषी चीजें हैं। (Inflation in Pakistan) इसी बीच पीपीपी नेता सईद गनी ने कहां कि चीनी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जबकि पेट्रोल की कीमतों में सिर्फ एक निश्चित अवधि में केवल चौथी बार इजाफा किया गया है।
पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में 8 रुपए की और बढोत्तरी की गयी है। हालांकि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने एक दिन पहले ही इसकी कीमतों के बढ़ने की ओर इशारा किया था। वित्त मंत्रालय की एक नोटिफिकेशन के अनुसार 8 रुपए की इजाफे के साथ ही पेट्रोल की नई कीमत 145 रुपए प्रति लीटर हो गई है। ठीक इसी प्रकार डीजल की नई कीमत 142 रुपए प्रति लीटर 8 रुपए के इजाफे के बाद हो गई है। स्थान में इसका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। फिलहाल अभी कुछ दिन पहले ही ही पाकिस्तान में ईंधन की कीमतों में इससे पहले इजाफा किया गया था।