Categories: News

Indian Railways: देश की सबसे आलीशान ट्रेनें, जिनकी ठाठ-बाट है सामान्य ट्रेनों से एकदम अलग, सोने की बर्तनों में परोसा जाता है खाना

Published by

Indian Railways अपने बेहद कम किराए के लिए जानी जाती है। इसके माध्यम से यात्री न्यूनतम किराए में लंबे सफर तय कर लेते हैं। इसमें कई दर्जे है लेकिन फिर भी सभी के किराए में ज्यादा अंतर नहीं होते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी ट्रेनों के बारे में बताएंगे जो पर्यटन के क्षेत्र में चलाई जाती है।

Indian Railways

इन आलीशान ट्रेनों में सभी सुविधाएं मौजूद होती है। यह ट्रेन रॉयल सुविधाओं से लैस होती है। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए किराए इतने लगते हैं कि जिसमें आप एक विदेश टूर कर सकते हैं। इन ट्रेनों के सफर का आनंद लेने के लिए भारतीयों के अलावा विदेशी पर्यटक भी आते हैं। तो आइए आपको ऐसे कई ट्रेनों के बारे में बताते हैं जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों के पास मौजूद होती हैं।

पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels)

Indian Railways

यह ट्रेन अपनी सुंदर डिज़ाइन के साथ-साथ राजस्थान की संस्कृति को भी दर्शाती है। यह राजशाही ट्रेन नई दिल्ली से राजस्थान के जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा के नजारे देते होते हुए गुजरती है। इन जगहों की खूबसूरती भारतीयों सहित विदेशी पर्यटकों को भी काफी भाती है। इस ट्रेन से इन जगहों की यात्रा के लिए आपको 3,63,300 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

महाराजा एक्सप्रेस (Maharajas’ Express)

Indian Railways

भारतीय रेलवे की महराजा एक्सप्रेस को देश की सबसे लग्जरी ट्रेन माना गया है। इस ट्रेन का परिचालन अक्टूबर से अप्रैल के बीच होता है। यह आलीशान एक्सप्रेस 12 पर्यटन स्थलों से होकर गुजरती है। इन 12 स्थानों में से अधिक स्थान राजस्थान में मौजूद है। इस ट्रेन के किराए की बात करें तो 4 दिन और 3 रातों के लिए आपको 3 लाख के करीब लगते हैं। आपको बतातें चलें कि इस ट्रेन में सोने की परत चढ़ाए गए बर्तनों में खाना परोसा जाता है। वहीं दूसरी तरफ इस ट्रेन में सब सुख सुविधा उपलब्ध है।

Udaipur हत्या कांड का NIA और SIT करेगी जांच, हत्यारों के तार आतंकी संगठन से जुड़े, भारी तनाव

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स

Indian Railways

इस ट्रेन की शुरुआत सन,2009 में कराई गई थी। यह ट्रेन राजस्थान के राज घरानों की यात्रा और टूर कराती है। इसमें यात्री 7 दिन तक की यात्रा करते है।जो राजस्थान के ऐतिहासिक इमारतों और वहां के सहराओं का भरपूर आनंद देने का प्रयास करती है।इसके अलावा यह ट्रेन राजशाही होने के साथ साथ अन्य ट्रेनों से कम कीमत में आपको इस रोमांचक टूर पर ले जाने का कार्य करती है। इसके किराए की बात करें तो इस रॉयल राजस्थान ट्रेन में एक व्यक्ति का 48 हजार के करीब है। इसका किराया दूसरे शाही ट्रेनों से बहुत कम है।

द गोल्डन चेरियट (THE GOLDEN CHARIOT)

Indian Railways

भारतीय रेलवे की यह लग्जरी ट्रेन दक्षिण भारत के पर्यटन स्थलों की यात्रा कराती है। इसमें कर्नाटक, गोवा, केरल, तमिलनाडु और पांडिचेरी राज्यों के लोकप्रिय स्थल सम्मिलित है। अगर इसकी किराये की बात करें तो6 दिन और 7 रातों के लिए प्रति यात्री 1,82,000 रुपये है। इसमें यात्रियों को एक स्पा, रेस्टोरेंट और एक बार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

Recent Posts