Indian Railway: रेलवे का बड़ा ऐलान, अब ट्रेनों में नहीं दिखेंगे ‘गार्ड’; जानिए क्या है नया नियम

Published by
Indian Railway

Indian Railway: इंडियन रेलवे अब एक बड़ा बदलाव करने जा रही है । अब ट्रेनों में आपको इस बदलाव को जल्द ही देखने को मिलेगा। अब ट्रेनों में आपको गार्ड नहीं दिखेंगे। बता दें कि रेलवे मिनिस्ट्री ने बड़ा ऐलान करते हुए ट्रेन को मैनेज करने में अहम भूमिका निभाने वाले गार्ड्स का नाम बदलने की घोषणा कर दी है । लंबे समय से ट्रेन में चलने वाले गार्ड्स की मांग को पूरा करते हुए रेलवे ने उनका नाम बदलने की घोषणा कर दी है ।

बता दें कि अपने नाम मे बदलाव को लेकर पिछले कई वर्षों से गार्ड मिनिस्ट्री से अपील कर रहे थे। ट्रेन के रखरखाव सहित तमाम जिम्मेदारियां निभाने वाले गार्ड काफी सालों से अपने पदनाम में बदलाव की मांग कर रहे थे जिसे रेलवे ने 2022 की शुरुआत में मानते हुए उनके पदनामों में बदलाव का ऐलान कर दिया था ।

अब रेलवे गार्ड्स का ये होगा नया नाम

Indian Railway

Indian Railway ने लंबे समय से गार्ड्स की नाम बदलने की मांग को सहमति देते हुए उनका नाम बदलने की घोषणा कर दी है । अब ट्रेन में गार्ड ट्रेन मैनेजर के रूप में पहचाने जाएंगे। बता दें कि ट्रेन मैनेजर का यह नया नाम जल्द ही प्रभावी रूप से जाना जाने लगेगा । इस सम्बंध में रेलवे बोर्ड ने Indian Railway के अंतर्गत आने वाले सभी जनरल मैनेजर्स (GM) को पत्र लिखकर इस बाबत सूचित कर दिया है ।

रेलवे गार्ड कई सालों से नाम बदलने की कर रहे थे मांग

Indian Railway

ट्रेनों में चलने वाले गार्ड का काम सिर्फ लाल या हरी झंडी दिखाना या फिर टार्च दिखाना ही नहीं है बल्कि वह ट्रेनों का कुशल प्रबंधन करते हैं । यही वजह है कि गार्ड साल 2004 से अपने पदनाम को बदलवाना चाहते थे । रेलवे मिनिस्ट्री के सामने इस बाबत कई बार उन्होंने अपना पदनाम बदलने की भी मांग उठाई थी ।

लंबे समय से चली आ रही उनकी मांग को लेकर रेलवे विभाग अब संवेदनशील हुआ है । रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों के नाम को तत्काल प्रभाव से बदलने की सहमति दे दी है जिसका मतलब है कि अब रेलवे के अंतर्गत काम करने वाले ये कर्मचारी गार्ड नहीं बल्कि ट्रेन मैनेजर के रूप में पहचाने जाएंगे । इस बाबत रेलवे ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी सूचना चस्पा की थी ।

और भी पदनामों में होंगे बदलाव

बता दें कि रेलवे विभाग ने सिर्फ गुड्स गार्ड का नाम बदलने की ही घोषणा नहीं की है बल्कि और भी कई नामों को बदलने का ऐलान किया है । जहां गुड्स गार्ड अब गुड्स ट्रेन मैनेजर के रूप में जाने जाएंगे वहीं असिस्टेंट गार्ड का भी पदनाम बदल दिया गया है ।

अब असिस्टेंट गार्ड नये पदनाम असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर के रूप में जाने जाएंगे । इसके अलावा सीनियर गुड्स गार्ड अब सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर, सिनियर पैसेंजर गार्ड अब सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर, और मेल गार्ड मेल ट्रेन मैनेजर जबकि एक्सप्रेस गाड़ियों में चलने वाले गार्ड अब एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर के रूप में जाने जाएंगे ।

दसवीं में फेल होते होते- बचे थे अब बन गए हैं IAS

चलती फ्लाइट में शराबी कपल ने जमकर किया हंगामा, दूसरे देश मे उतारनी पड़ी फ्लाइट, जानिए पूरा मामला

नहीं बदलेगी जिम्मेदारी

Indian Railway

रेलवे विभाग ने कर्मचारियों की मांग पर उनके पदनाम भले ही बदल दिए हैं लेकिन इन कर्मचारियों की जिम्मेदारी वैसी ही रहेगी जैसे अब तक थी । बता दें कि रेलवे मिनिस्ट्री ने सिर्फ पदनाम बदलने को लेकर आदेश जारी किया है ।

बता दें कि ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की जरूरतों का खयाल रखने के अलावा पार्सल सामग्री , यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन की देख भाल की जिम्मेदारी इन कर्मचारियों के पास होती हैं जो कि अब भी जारी रहेगी । बता दें कि अपने पदनामों में परिवर्तन करने की मांग लंबे समय से कर्मचारी कर रहे थे । रेलवे गार्ड जैसे पुराने पदनाम की जगह ट्रेन मैनेजर के रूप में नया नाम पाकर रेलवे गार्ड्स खुश हैं । बता दें कि रेलवे ने इस विषय मे इस साल की शुरुआत में ही घोषणा कर दी थी ।

Recent Posts