Categories: News

Indian Railway: युवाओं के लिए झटका, खत्म होंगे रेलवे के 10 हजार से अधिक पद, क्या रेलवे का होगा निजीकरण?

Published by
Indian Railway

Indian Railway: 20 मई को रेलवे बोर्ड द्वारा एनसीआर समेत सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को एक पत्र जारी कर गैरसंरक्षा श्रेणी के 50 फीसदी पदों को तत्काल समाप्त करने का आदेश दिया गया है।

इस आदेश का अमल करते हुए रेलवे बोर्ड एनसीआर जोन में कई कैटगरी के पदों को खत्म करने की तैयारी में कार्यरत हो चुका है। इसके लिए रेलवे बोर्ड की डायरेक्टर ने पत्र जारी कर कल यानी 31 मई तक 50 प्रतिशत पद समाप्त कर अनुपालन रिपोर्ट बोर्ड को भेजने का आदेश दिया है।

कल तक बोर्ड को भेजनी होगी रिपोर्ट

आने वाले दिनों में उत्तर मध्य रेलवे जोन में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने वाले है। एनसीआर जोन में नॉन सेफटी कैटेगरी के दस हजार से अधिक पदों सरेंडर होने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्यालय स्तर पर सूची बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस सिलसिले में एनसीआर में प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल में जो भी पद सरेंडर किए जाने वाले हैं उन सभी की सूची बनना शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक कल मंगलवार 31 मई 2022 को सरेंडर किए जाने वाले सभी पदों की सूची रेलवे बोर्ड को सुपुर्द कर दी जाएगी।

निजीकरण की तरफ बढ़ रहे Indian Railway

Indian Railway

इस खबर पर अपनी बात रखते हुए नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के जोनल महामंत्री आरडी यादव बताते हैं कि एनसीआर में करीब 21,500 पद गैरसंरक्षा श्रेणी के हैं। अगर इन में से 50 फीसदी पद सरेंडर किए जाते हैं तो यह आंकड़ा दस हजार से भी अधिक होगा। आरडी यादव ने कहा कि सरकार भले ही सरकार रेलवे का निजीकरण नहीं करने का दवा कर रही है लेकिन इस पॉलिसी से यही स्पष्ट हो रहा है कि निजीकरण की अब तरफ कदम बढ़ चुके हैं। वहीं दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि बोर्ड ने कई सेवाओं को आउटसोर्स करने के भी आदेश दिए हैं।

20 मई को रेलवे बोर्ड द्वारा एनसीआर समेत सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को एक पत्र जारी कर गैरसंरक्षा श्रेणी के 50 प्रतिशत पदों को समाप्त करने के लिए कहा गया है। Indian Railway बोर्ड की डायरेक्टर एमपीपी रेनू यादव द्वारा जारी किए गए इस पत्र में  सभी जोनल रेलवे व रेल उत्पादन इकाइयां को 31 मई तक 50 फीसदी पद समाप्त कर अनुपालन रिपोर्ट बोर्ड को भेजने का आदेश दिया गया है।

दुसरी और एनसीआर सीपीआरओ डॉ शिवम शर्मा ने कहते हैं कि रेलवे बोर्ड से कई पत्र प्राप्त हुए है। उन सभी पत्रों पर अध्ययन जारी है। Indian Railway में कई सारे ऐसे पद मौजूद है जिनका सालों से कुछ उपयोग नहीं हुआ है। इसके अलावा ही कुछ नई एक्टिविटी भी शुरू हुई है, जिसके सापेक्ष पद नहीं है, ऐसे में अब जिन पदों का उपयोग नहीं है उन कर्मचारियों का कोई काम नहीं है। इसी सिलसिले पर मंथन जारी है।

गजब! 4 साल का छोटा बच्चा करता है, 50 से ज्यादा कलाकारों की मिमिक्र Ansh Mishra

Azam Khan की तबियत अचानक बिगड़ी, दिल्ली ले जाया गया, हालत स्थिर..

इतिहास बन जाएंगे रेलवे के ये पद

Indian Railway

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पत्र में चर्चा यह भी है कि अब टाइपिस्ट, असिस्टेंट सेल्समैन, सेनेटरी हेल्पर,क्षबिल पोर्टर, सहायक कुक, माली,कारपेंटर, दफ्तरी, पेंटर, कैटरिंग असिस्टेंट, वॉलमैन, गार्डनर सहित कई पदों को खत्म कर इन पदों पर कार्यरत स्टाफ को अन्य विभागों में भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही भविष्य में इन पदों पर रेलवे भर्ती भी नहीं करेगा। बोर्ड ने यह भी आदेश दिए हैं कि जोनल रेलवे अपने स्तर पर भी ऐसे सभी पदों को चिन्हित करे, जिन पर स्टाफ का उपयोग नहीं हो रहा है। इस श्रेणी में टिकटिंग स्टाफ,सुरक्षा स्टाफ, टाइम कीपर स्टाफ, स्टोर खलासी, सांख्यिकी स्टाफ, सहित अन्य पद भी शामिल हैं।

Recent Posts