Indian Passport: क्या आप भी फॉरेन ट्रिप सोच रहे हैं? कुछ दिन पहले ही लंदन में इमीग्रेशन कंसल्टेंसी ‘हेनली एंड पार्टनर्स’ ने वर्ष 2022 के लिए पूरी दुनिया के पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय पासपोर्ट को 87वां स्थान हासिल हुआ है. भारतीय पासपोर्ट धारक विश्व के 60 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं. चलिए जानते हैं उन देशों के बारे में। जहा बिना वीजा के जाया जा सकता है।
इस पोस्ट में
कोरोना महामारी के बाद से अब एक बार फिर से दुनिया भर के सभी देशों ने टूरिस्ट्स के लिए अपने दरवाजे खोल रखा हैं। किसी भी देश में जाने के लिए पासपोर्ट का होना काफी आवश्यक होता है. जिस देश का पासपोर्ट ज्यादा स्ट्रॉन्ग होता है, वहां के नागरिकों को किसी दूसरे देशों में घूमने के लिए किसी कोई भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना होता।
साथ ही कई देशों की यात्रा करने के लिए पहलेवी से वीजा अप्लाई करने की भी कोई आवश्यकता नहीं होती. हाल ही में हेनली एंड पार्टनर्स’ ने साल 2022 के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट जारी करदी है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में विश्व के सभी 199 देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग की जाती है.
साल 2022 की इस लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट में सिंगापुर, जापान और साउथ कोरिया के पासपोर्ट को सबसे ज्यादा पावरफुल बताया गया है. लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट में जापान का नाम प्रथम पर है. इसके बाद, दूसरे स्थान पर सिंगापुर और तीसरे स्थान पर साउथ कोरिया है. बताते चले कि जापानी पासपोर्ट धारक विश्व के 193 देशों में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं. जापानी पासपोर्ट पिछले 5 सालों से हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग लिस्ट में प्रथम स्थान पर है. वहीं, अगर सिंगापुर और साउथ कोरिया की बात करें तो यहां के पासपोर्ट धारक दुनिया के 192 देशों में बिना वीजा के एंट्री कर सकते हैं.
बात की जाए Indian Passport की तो 87वीं रैंक प्राप्त हुई है. वर्ष 2021 के क्वॉटर 3 और क्वॉटर 4 में भारत की रैंकिंग 90वें स्थान पर थी. पासपोर्ट अनुक्रमित किसी एक देश के दूसरे देशों के साथ डिप्लोमेटिक रिलेशन की मजबूती को दिखाता है. किसी एक देश के नागरिकों का दूसरे देश में पहुंचना आसान हो जाता है तो उस देश की रैंकिंग भी उतनी ही अच्छी होती है. भारतीय पासपोर्ट धारक दुनिया के 60 देशों में बिना वीजा के एंट्री कर सकते हैं. वहीं पर, पाकिस्तान को इस लिस्ट में 109वां स्थान प्राप्त हुआ है और पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक सिर्फ दुनिया के 32 देशों में ही बिना वीजा के एंट्री कर सकते हैं.
जहां कुछ देश Indian Passport धारकों को बिना किसी वीजा के अपने देश आने देते हैं वहीं कुछ देश भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा देते हैं यानी वहां पहुंचने पर वीजा इश्यू किया जाता है. Visa On Arrival की सुविधा देने वाले एशियाई देशों में थाईलैंड, इंडोनेशिया, मालदीव्स और श्रीलंका शामिल हैं.आइए जानते हैं दुनिया के उन 60 देशों के नाम जहां बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं भारतीय.
पार्टी के बहाने महिला को बुलाकर रेलवे कर्मचारियों ने किया गैंगरेप, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का मामला
इनका कहना है कि निरहुआ को ये जिताये है, प्यार में धोखा खाये ये, तब 80 रूपये किलो वाला लड्डू बाटे थे