Categories: कारोबार

लॉकडाउन में व्यापारी वर्ग में पेश की मिसाल: गोयल

Published by

आत्मनिर्भर भारत बनाने में व्यापारियों को निभानी होगी एवं भूमिका,

एक शिकायत कालाबाजारी या अधिक दाम पर सामान बेचने की नहीं आई,

केंद्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि लॉकडाउन में व्यापारी वर्ग ने सही दाम और सही गुणवत्ता की चीजें पहुंचा कर दुनिया भर में मिसाल कायम की है ।इन के सहयोग के बूते ही पूरे देश में इतना लंबा लॉकडाउन सफलतापूर्वक चल पाया है ।

एक भी शिकायत कालाबाजारी अधिक दाम पर सामान बेचने की नहीं आई। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत निर्माण में व्यापारी वर्ग को अहम भूमिका निभानी होगी।

आत्मनिर्भर भारत: ‘अवसर और चुनौतियां’ विषय पर व्यापारिक संगठनों के साथ हुई वेबिनार में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापारियों के सहयोग की खुलकर सराहना की। कहा , व्यापारिक वर्ग ने लॉकडाउन में सराहनीय काम किया है । इससे उनकी साख मजबूत हुई है ,इज्जत बढ़ी है।

मंत्री ने स्वामी विवेकानंद का हवाला देते हुए कहा कि हमें कोविड-19 के कारण आने वाली परेशानियों से चिंता करने की जरूरत नहीं है। जरूरत है चिंतन की। सरकार व्यापारी वर्ग के हर सुझाव पर गंभीरता से विचार कर रही है ।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों के सवालों का जवाब देते हुए गोयल ने कहा, हम सुबह से रात तक हजार की चीजों का इस्तेमाल करते हैं । इनकी सूची बनाकर देखना होगा कि कितने समान देश में बनते हैं? हमें भारतीय चीजों को बढ़ावा देना होगा ।देश में एयर कंडीशनर के कंप्रेशर बनाने की कंपनी भी लगानी चाहिए।

वहीं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के उसका परिणाम आने शुरू हो गए हैं।

शादी समारोह से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर व्यापारियों कि कुछ जटिल समस्याएं हल हो जाए तो कोई भी देश हमसे आगे नहीं निकल सकता।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा ने रेहड़ी- पटरी दुकानदारों किस्तों पर सस्ते मकान देने और व्यापारी कानून का सरलीकरण करने की मांग की।

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Share
Published by

Recent Posts