India Nepal Border: अब भारतीय लोगों के लिए नेपाल जाना आसान नहीं होगा । नेपाल सरकार ने हाल ही में कड़े प्रतिबंध लगाते हुए नये नियम जारी किए हैं जिसके अंतर्गत अब भारतीयों को नेपाल की सीमा में घुसने के लिए प्रूफ दिखाना होगा । नेपाली सरकार ने कहा है कि बिना प्रमाण के किसी भी भारतीय को नेपाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासतों को साझा करने वाले भारत और नेपाल के बीच अब तक खुली सीमा थी
जिससे भारतीय या नेपाली नागरिक बिना किसी रोक टोक के सड़क मार्ग से आसानी से आ जा सकते थे पर नेपाल सरकार के नए नियम के चलते अब यह आसान नहीं होने वाला है । नेपाल के गृहमंत्री बालकृष्ण खण्ड ने शनिवार को नये नियम के आदेश पारित कर दिए ।
इस पोस्ट में
नेपाल सरकार के नये नियमों के मुताबिक अब भारत के लोगों को नेपाल आने के लिए पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा । नेपाली सरकार के अनुसार बिना पहचान पत्र के किसी भी भारतीय नागरिक को नेपाल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा । दरअसल नेपाल सरकार ने सुरक्षा कारणों से ये नियम लागू किया है । नेपाली सरकार के अनुसार भारत और नेपाल के बीच की खुली सीमा के चलते नेपाल में अन्य देशों के लोग भी आसानी से प्रवेश कर जाते हैं हिस्से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है ।
नेपाली सरकार ने कहा है कि खुली सीमा के चलते किसी तीसरे देश के नागरिक नेपाल में न घुसने पाएं इसके लिए यह नियम लाया गया है । बता दें कि अब भारत के लोगों को काठमांडू जाने के लिए पहचान पत्र साथ ले जाना होगा ।
बता दें कि पिछले दिनों नेपाल पुलिस ने एक अफगानी नागरिक को हिरासत में लिया था जो फर्जी पहचान के सहारे भारत- नेपाल की खुली सीमा का उपयोग करते हुए नेपाल में घुस आया था । हालांकि इस अफगानी नागरिक के पास से भी आधार कार्ड मिला था जो कि फर्जी था । इस घटना के बाद नेपाली सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था । जांच करने पर पाया गया था कि अफगानी नागरिक के पास जो आधार कार्ड मिला था वह फर्जी है और वह पंजाब में कहीं से बनवाया गया था ।
पुलिस के अनुसार नेपाली सीमा में पकड़े गए अफगान नागरिक से जानकारी मिली थी कि उसने पंजाब से यह आधार कार्ड बनवाया था और नेपाल भारत की खुली सीमा का उपयोग करते हुए अंदर आ गया था । इस घटना की जांच के बाद नेपाली सरकार के गृहमंत्री ने तत्काल प्रभाव से भारत से आने वाले नागरिकों के लिए पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया था ।
अब उत्तर प्रदेश की सरकारी बसों में बनेगा स्विमिंग पूल, तैरते हुए जाइए
बता दें कि हाल ही में भारत और नेपाल के अधिकारियों की बेंगलुरु में बैठक हुई थी जिसमे भारत नेपाल सुरक्षा सम्बन्धी मुद्दे उठाए गए थे जिनमें से दोनो देशों के बीच की खुली सीमा के संभावित दुरुपयोग का मुद्दा भी द्विपक्षीय बैठक में उठाया गया था । इस बैठक में किसी तीसरे देश के नागरिक का खुली सीमा से अंदर आ जाने से रोकने को लेकर चर्चा हुई थी । इस पर दोनो देशों ने चिंता जाहिर की थी ।
नेपाल सरकार द्वारा जारी नये नियमों से भारत नेपाल सीमा से सटे गांव के लोगों और स्थानीय व्यापारियों को काफी दिक्कत हो सकती है । बता दें कि अभी तक सीमावर्ती गांव के लोग नेपाल या काठमांडू सड़क मार्ग से आये दिन आते जाते रहते थे । अब इस नये नियम से नेपाल में प्रवेश करना आसान नहीं होगा ।