T20 World Cup: रविवार को पर्थ में खेले गए T20 वर्ल्डकप 2022 के मुकाबले में भले ही साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को अंतिम ओवर में शिकस्त दे दी हो पर भारत की इस मैच में हार के साथ ही अजब संयोग भी बन गया है । इस संयोग से भारत ठीक उसी रास्ते पर है जहां वह 2011 वर्ल्डकप के समय था । बता दें कि 2011 का वर्ल्डकप जो कि एशियाई देशों में ही हुआ था उसे भारत ने जीतकर वर्ल्डकप चैंपियन बना था।
धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार वनडे वर्ल्डकप जीता था । 11 साल पहले साल 2011 में हुए वर्ल्डकप के कुछ संयोग इस T20 वर्ल्डकप से भी मिल रहे हैं और भारत के पक्ष में ये संयोग साबित करते हैं कि टीम इंडिया 2007 के बाद दूसरी बार खिताब जीत सकती है ।
इस पोस्ट में
पर्थ के ऑप्ट्स स्टेडियम में रविवार, 30 अक्टूबर को खेले गए सुपर-12 के ग्रुप-2 के मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 133 रन बनाए थे वहीं साउथ अफ्रीका ने शुरुआती झटकों के बाद उबरते हुए 20 वें ओवर की चौथी गेंद पर विजयी रन बनाकर ये मुकाबला जीत लिया था । बता दें कि इसी तरह 2011 के ओडीआई वर्ल्डकप में भी साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 2 गेंद शेष रहते मात दी थी । भारत ने उस मैच में भी पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन के शतक (111 रन) की बदौलत 296 रन बनाये थे ।
जवाब में साउथ अफ्रीकन टीम ने अमला, कैलिस और डिविलियर्स के अर्धशतकों की बदौलत यह लक्ष्य 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था । मजे की बात ये है कि उस मैच में भी साउथ अफ्रीका का एक तेज गेंदबाज( डेल स्टेन 50/5) मैन ऑफ द मैच बना था जबकि इस मैच में भी साउथ अफ्रीकन तेज गेंदबाज (लुंगी नगिडी) मैन ऑफ द मैच बना। बता दें कि 2011 वर्ल्डकप में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से हारने के बाद फिर एक भी मैच नहीं हारी थी और वर्ल्डकप चैंपियन बनी थी ।
ऑस्ट्रेलिया में जारी T20 World Cup में आयरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड टीम को डकवर्थ लुइस नियम से 5 रन से शिकस्त दी थी । वहीं ऐसा ही कुछ 2011 वर्ल्डकप में हुआ था जहां आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था । ऐसा ही संयोग इस वर्ल्डकप में भी बना है भले ही वह बारिश की वजह से हो ।
संयोग-3-
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से भारत ने खेला था अभ्यास मैचइस बच्चे को बच्चा समझने की भूल मत करिएगा, बाते सुन लीजिए फिर यकीन करिए
जो संयोग इस वर्ल्डकप और 2011 वर्ल्डकप के बीच बन रहे हैं उनमें से एक अभ्यास मैचों को लेकर भी है । बता दें कि भारत ने 2011 वर्ल्डकप से पहले भी जिन 2 टीमों के साथ अभ्यास मैच खेला था वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें थीं वहीं इस साल के वर्ल्डकप से पहले भी टीम इंडिया ने जिन दो टीमों के साथ अभ्यास मैच खेला वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ही हैं ।
जो एक अन्य संयोग बन रहा है जिससे लग रहा है कि भारत 2022 का T20 World Cup जीत सकता है उसमें से एक ये भी संयोग है कि इस T20 वर्ल्डकप के ग्रुप-2 में भारत के साथ नीदरलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं जबकि ऐसा ही 2011 वर्ल्डकप में भी था । बता दें कि 2011 वर्ल्डकप में भारत, नीदरलैंड और बांग्लादेश एक ही ग्रुप में थीं । ये संयोग इशारा करते हैं कि टीम इंडिया 15 साल के सूखे को खत्म कर सकती है । भले ही टूर्नामेंट का फार्मेट अलग हो पर दोनों वर्ल्डकप में काफी चीजें एक जैसी दिख रही हैं ।