Cadbury Dairy Milk: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई टॉपिक ट्रेंड पर रहता है । जहां किसी घटना को लेकर हैशटैग ट्रेंड होते हैं तो वहीं इससे व्यक्ति,फर्म, कम्पनियां भी बच नहीं पाती । अब ऐसा ही कुछ देश की जानी मानी चॉकलेट कम्पनी कैडबरी के साथ भी हुआ है जब इसे सोशल मीडिया पर लोगों ने बॉयकाट करना शुरू कर दिया । #BoycottCadburry के नाम से चल रहे हैशटैग से लोग ट्वीट कर अपना विरोध जता रहे हैं । दीवाली जैसे त्योहारों पर गिफ्ट के रूप में कैडबरी डेयरी मिल्क देने वाले लोग अचानक से इस कम्पनी का विरोध क्यों करने लगे? आइये जानते हैं –
इस पोस्ट में
दरअसल इस चॉकलेट कम्पनी का विरोध करने के पीछे इस कम्पनी का एक ऐड बताया जा रहा है । दीवाली जैसे भारत के बड़े त्योहार में कैडबरी चाकलेट के डिब्बे गिफ्ट के रूप में खूब दिए जाते हैं । वहीं कम्पनी ने दीवाली पर अपनी बिक्री और ज्यादा बढ़ाने के लिए एक एड रिलीज किया था । लोगों द्वारा कम्पनी को बॉयकाट करने के पीछे इसी ऐड को बताया जा रहा है । बता दें कि इस ऐड में एक बुजुर्ग शख्स को दिखाया गया है । मिट्टी के दिये बेच रहे इस शख्स का नाम दामोदर है ।
इस एड के वायरल होते ही अब ‘दामोदर’ नाम को लेकर कम्पनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है । लोगों का आरोप है कि चॉकलेट कम्पनी ने पीएम मोदी के पिता को ‘दिए वाला’ के रूप में प्रदर्शित किया है । बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिता का नाम भी दामोदर है जबकि इस एड में दिए बेचने वाले का नाम भी दामोदर है ।
बीजेपी की नेता डॉ साध्वी प्राची ने रविवार को ट्वीट करते हुए इस ऐड पर निशाना साधा और कम्पनी के बॉयकाट की मांग की । सूत्रों के अनुसार साध्वी प्राची के ट्वीट के बाद ही इस कम्पनी का विरोध होने लगा और सोशल मीडिया पर #Boycott Cadburry ट्रेंड होने लगा । रविवार को किये गए ट्वीट में बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा – “ क्या आप लोगों ने कैडबरी चॉकलेट के विज्ञापन को देखा? इसमें एक गरीब दिए बेचने वाले का नाम दामोदर है। यह जानबूझकर पीएम मोदी के पिता को बदनाम करने के लिए किया गया है ।”
Mulayam Singh Yadav को अंतिम विदाई देने 600 किमी दूर अपने घर से भाग गया था ये बच्चा
भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान, जानिए अब कैसा है टी-20 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल का समीकरण
वहीं बॉयकाट की मांग उठने के बाद सोशल मीडिया पर इस कम्पनी का विरोध होने लगा । जहां कुछ लोग इस ऐड को लेकर कैडबरी पर निशाना साधने लगे तो वहीं कुछ यूज़र्स ने इस कम्पनी को बीफ परोसने और हलाल सर्टिफाइड कम्पनी बताया।
लोगों ने इस चॉकलेट कम्पनी का बॉयकाट करते हुए आरोप लगाया कि कैडबरी अपने प्रोडक्ट्स में हलाल सर्टिफाइड जिलेटिन का इस्तेमाल करता है जिसे प्रोडक्ट बनाने के लिए बीफ से निकाला जाता है ।
सोशल मीडिया पर कैडबरी चॉकलेट के बॉयकाट की मुहिम चलते ही सैकड़ों लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी । जहां लोगों ने दीवाली या अन्य त्योहारों पर डिब्बाबंद कैडबरी जैसे उत्पादों का विरोध किया तो वहीं स्वदेशी मिठाइयों के उपयोग को बढ़ावा देने की भी अपील की । बात दें कि रविवार को इस कम्पनी के विरोध में चलाए गए हैशटैग #Boycott Cadburry काफी समय तक टॉप ट्रेंडिंग बना रहा ।