IND vs SA: रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेला गया मैच कई वजहों से याद किया जाएगा । जहां इस हाई स्कोरिंग मैच में जमके चौके-छक्के बरसे वहीं मैच के दौरान कई पल ऐसे भी आये जब खेल रुका रहा और खिलाड़ियों को बीच मैच में पवेलियन लौटना पड़ा । गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे T20 इंटरनेशनल मैच में कई बाधाएं आईं ।
अमूमन किसी इंटरनेशनल मैच में बारिश आ जाने पर या तकनीकी खराबी आ जाने पर या फिर मैदान में किसी दर्शक या कुत्ते के घुस जाने पर कुछ पलों के लिए खेल रुकता है पर इस मैच को उस वक्त रोक दिया गया जब ग्राउंड में एक लम्बा सांप घुस आया ।
इस पोस्ट में
यह वाकया तब हुआ जब टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी । कप्तान रोहित और उप कप्तान राहुल की सलामी जोड़ी क्रीज पर थी जबकि मैच का 8 वां ओवर फेंका जाना था । ठीक उसी समय मैदान में सांप घुस आने से खेल करीब 10 मिनट तक रुका रहा । ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब किसी इंटरनेशनल मैच में सांप घुस आने से 10 मिनट तक खेल रोकना पड़ा हो ।
इस बीच जहां खेल रोक दिया गया वहीं खिलाड़ी भी सांप के पकड़े जाने का इंतजार करते रहे । इस बीच मैदान कर्मियों ने आकर सांप को पकड़ा तब कहीं जाकर खेल दोबारा शुरू हो सका ।
मैच के दौरान मैदान में सांप घुस आने से जहां खेल काफी देर तक रुका रहा वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर भी खूब हलचल रही और लोगों ने जमकर मजे लिए। जहां एक यूजर ने गुवाहाटी के मैदान में मैच के दौरान घुसे सांप की फ़ोटो शेयर करते हुए मजाकिया ट्वीट किया कि Bangladesh player entered the ground... वहीं एक अन्य यूजर ने तो सांप की तुलना अपनी ex(पूर्व प्रेमिका) से ही कर दी । बता दें कि इस दौरान सोशल मीडिया में यूज़र्स ने इस घटना का जमकर मजाक उड़ाया ।5
5000 वर्ष बाद भी कैसा है भगवान श्री कृष्ण का घर, यशोदा मैया की रसोई
बिजली से चलने वाले पहले हेलीकॉप्टर ने भरी सफल उड़ान, आने वाले वक्त के लिए जगी उम्मीदें
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया T20 मैच दो बार रुका । जहां पहली पारी में मैदान में सांप घुस आने से तो वहीं दूसरी बार तब मैच रुका जब साउथ अफ्रीकन टीम भारत के दिये 237 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी । बता दें कि बारासपरा क्रिकेट स्टेडियम के फ्लड लाइट टावर से रोशनी आना बंद होने से खेल पुनः करीब 10 मिनट तक रुका रहा।
रविवार को खेले गए इस हाई स्कोरिंग मैच में दोनो ही टीमों ने रनों की झड़ी लगा दी । जहां भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, कोहली और सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारियों की मदद से 20 ओवर में 237 रन बनाये वहीं साउथ अफ्रीका ने कप्तान बावुमा सहित 3 विकेट 47 रनों के भीतर खोकर बैकफुट में आ गयी ।
हालांकि बाद में आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर और डिकॉक ने टीम को 238 रनों के टारगेट तक पहुंचाने की कोशिश की पर कामयाब नहीं हो सके और भारत यह मैच 16 रनों से जीतकर सीरीज में 2-0 की अविजित बढ़त बना ली है ।