Ind vs Pak: रविवार रात हुए एशिया कप 2022 के महामुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। जहां इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर दोनो देशों के फैंस और दर्शकों में भारी उत्साह था वहीं कल रात खेले गए इस रोमांचक मैच में दर्शकों को भी एंटरटेन होने का पूरा मौका मिला । अंतिम ओवर तक खेले गए इस मुकाबले में भारत ने बाजी मार ली और पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दे दी ।
जहां मैच शुरू होने से पहले ही इस मुकाबले के लिए सोशल मीडिया से लेकर हर कहीं माहौल गरमाया हुआ था और लगातार कयासों के दौर चल रहे थे वहीं भारत के जीतने के बाद मानो सोशल मीडिया में जोक्स और मीम्स का तूफान सा आ गया । माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से लेकर हर कहीं यूज़र्स ने अपनी भावनाएं शेयर करते हुए मजेदार जोक्स और मीम्स शेयर किए हैं ।
इस पोस्ट में
मैच के बाद जैसे ही नतीजा भारत के पक्ष में आया यूज़र्स ने मीम्स की झड़ी लगा दी जहां पाकिस्तानी टीम पर जोक्स बनाते हुए फैंस जमकर मजे ले रहे थे वहीं मैच में हुई घटनाओं पर भी खूब मीम्स शेयर कर रहे थे ।
जस्मीन कौर नाम के यूजर ने भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार की तुलना 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध से कर दी जहां पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के आगे सरेंडर कर दिया था ।
वहीं एक यूजर ने इंडियन सीमर भुवनेश्वर कुमार की तुलना ग़दर फ़िल्म के सनी देओल से कर दी और मीम्स शेयर करते हुए हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन शेयर किया है ।
भारत की जीत पर जहां करोड़ो भारतीय फैंस खुशी जाहिर कर रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर एक अफगानी फैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अफगानी फैन इस वीडियो में भारत की जीत पर टीवी स्क्रीन को चूमने लगता है ।
बाप रे! मक्का के छिलके से लाखों कमा सकते हैं कभी सोचा नहीं था
वायरल हुई 143 साल पुरानी Levi’s jeans, सालों बाद भी रूप-रंग में नहीं कोई बदलाव !
पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टूर्नामेंट में जीत खास होती है खासकर फैंस के लिए । ऐसे में मैच जीतने के बाद फैंस खूब खुशी का भी इजहार करते हैं । बता दें कि कल रात टीम इंडिया के 5 विकेट से जीतते ही लोग सड़कों पर उतर आए और भारत माता की जय, जय हिंद जैसे नारे लगाते हुए खूब जश्न मनाया । जम्मू कश्मीर से भी एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमे फैंस सड़कों पर उतरकर भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं ।
रविवार रात एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने सामने थे । पिछले वर्ष दुबई में खेले गए T20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के हाथों भारत की शर्मनाक पराजय के बाद इस मैच में सबकी निगाहें थीं । वहीं भारतीय टीम ने करोड़ों फैंस को निराश न करते हुए इस रोमांचक मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया है । बता दें कि भारत ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम के जल्दी ही आउट हो जाने के बाद विपक्षी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने सम्भल नहीं पाई और नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे ।
भारतीय गेंदबाजों की कसी लाइन और लेंथ के आगे पाकिस्तानी टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 147 पर आल आउट हो गयी । जहां विकेट कीपर रिजवान अहमद ने सर्वाधिक 42 रन बनाए वहीं भारत की तरफ से अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि आल राउंडर हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लिए । 148 के टारगेट को चेज करने उतरी भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा जब पहला मैच खेल रहे युवा नसीम शाह ने भारतीय ओपनर और स्टार खिलाड़ी के एल राहुल को 0 पर बोल्ड कर दिया । अपना 100 वां T20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे विराट कोहली जब तीसरे नंबर पर उतरे तो उनपर सबकी निगाहें थीं ।
वजह थी उनका लंबे अरसे से फार्म में न होना । फैंस से लेकर हर कोई विराट को बल्लेबाजी करते देखना चाहता था वहीं पूर्व कप्तान कोहली ने भी दर्शकों और फैंस को निराश नहीं किया और 0 पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 35 रनों की आकर्षक पारी खेली । बता दें कि एक समय पर मैच हाथ से जाता दिख रहा था जब 89 रन तक पहुंचने तक टीम इंडिया ने शुरुआती 4 बड़े विकेट खो दिए थे । हालांकि भारी दबाव वाले इस मैच में आल राउंडर रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला और छठवें विकेट के लिए 52 रनों की तेज साझेदारी कर डाली ।
हालांकि अंतिम ओवर में जब टीम को 7 रनों की दरकार थी तब जडेजा स्पिनर नवाज की गेंद पर बड़ा शाट मारने के चक्कर मे बोल्ड हो गए हालांकि दूसरे छोर पर डटे हार्दिक पंड्या ने उलटफेर नहीं होने दिया और 2 गेंद शेष रहते छक्का लगाकर टीम को 5 विकेट से यादगार जीत दिला दी । बता दें कि 3 विकेट और 17 गेंदों में क्रूशियल नाबाद 33 रन बनाने वाले हार्दिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।