ind vs aus live score, ind vs aus test, ind vs aus test 2,ind vs aus women,ind vs aus test live score,ind vs aus live score
IND Vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का T20i वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर से सपना ही रह गया । शक्तिशाली ऑस्ट्रेलियन टीम के सामने एक बार फिर से टीम ने हथियार डाल दिए और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई । गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया महज 5 रनों से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार 7 वीं बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही ।
इस पोस्ट में
बेहद करीब मुकाबले में एक वक्त महिला टीम यह नॉकआउट मैच आसानी से जीतती नजर आ रही थी। ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 172 रनों के जवाब में टीम इंडिया शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद संभलती नजर आई और कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी की बदौलत टीम एक वक्त 14 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन बना चुकी थी। उस वक्त टीम को आखिरी 6 ओवरों में 49 रन बनाने थे और टीम इंडिया मैच आसानी से जीतती लग रही थी। उस वक्त कप्तान हरमनप्रीत 43 रन जबकि विकेटकीपर रिचा घोष 14 रन बनाकर क्रीज पर थीं ।
ऐसा लग रहा था कि यह मैच टीम इंडिया आसानी से जीतकर फाइनल में पहुंच जाएगी पर अर्धशतक पूरा करते ही हरमनप्रीत के रन आउट हो जाने से मुट्ठी में आया हुआ मैच भी फिसल गया । कप्तान हरमनप्रीत ने जहां एक तरफ भारत की मैच में वापसी कराई और टीम को जीत के नजदीक ले जाती दिखीं वहीं उनकी एक गलती से हाथ में आया मैच फिसल गया । हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद 2 रन लेने के चक्कर में हरमनप्रीत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गईं । कप्तान का ऐन मौके पर क्रीज पर बल्ला न रख पाना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।
क्रिकेट के हर प्रारूप में दबदबा रखने वाली ऑस्ट्रेलियन महिला टीम इस मैच में भी चैंपियंस की तरह खेली हालांकि इसमें टीम इंडिया की गलतियां भी शामिल रहीं जब महत्वपूर्ण मौकों पर टीम ब्लू ने कई कैच टपकाए। IND Vs AUS मे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 172 रन बनाए। कप्तान मैग लेनिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 34 गेंद में 49 रन बनाए और अंत तक नॉट आउट रहीं। इसके अलावा ओपनर बेथ मूनी ने भी टीम को शानदार शुरुआत देते हुए 37 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की बदौलत 54 रन बनाए ।
ट्रेन में मुलाकात हुई प्यार हूवा और शादी कर लिए, फिर लड़का दूसरी शादी करने जा रहा था
बच्चों के लिए एक देश के खिलाफ जंग लड़ती नजर आएंगी रानी मुखर्जी,ट्रेलर हुआ रिलीज
इसके अलावा मैन ऑफ द मैच एश्ले गार्डनर ने 18 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली । वहीं भारत की तरफ से खराब फिल्डिंग देखने को मिली जब उन्होंने बेथ मूनी और मैग लैनिंग के आसान कैच टपकाए । टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने इस मैच में खराब गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 41 रन लुटाए ।
टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला टीम के नॉकआउट में हथियार डाल देने का सिलसिला जारी है । कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल हो या 2017 का ओडीआई वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला, टीम का करीबी अंतर से मैच गंवाना जारी है । गुरुवार को T 20i वर्ल्ड कप मुकाबले में एक वक्त आसानी से मैच जीतती दिख रही महिला टीम कप्तान हरमनप्रीत और रिचा घोष के विकेट गंवाते ही मुकाबला गंवा बैठी ।
जहां 28 रनों में तीन विकेट गंवाने के बाद हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार साझेदारी कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा । जेमिमा ने 24 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली । वहीं टीम को आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी जहां टीम 10 रन ही बना सकी ।
IND Vs AUS, इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद उनकी एक गलती ने न सिर्फ फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ा वहीं अब कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी उनकी इस गलती के लिए आलोचना भी कर रहे हैं । क्रीज में पहुंचने से पहले बल्ला न रख पाना कितनी बड़ी गलती साबित होगी यह कप्तान हरमनप्रीत उस वक्त समझ नहीं पाई। उनकी इसी चूक को लेकर इंग्लैड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने आलोचना करते हुए हरमनप्रीत की तुलना किसी “स्कूली लड़की” से की है.