Holistic Education: प्रतिवर्ष जब सरकार अपना वित्तीय बजट पेश करती है तो उसमें एक बड़ी राशि शिक्षा के लिए निर्धारित की जाती है लेकिन इस बजट का कितना हिस्सा खर्च किया जाता है यह शायद आपको न पता हो अतः हम आज आपको एक रिपोर्ट के माध्यम से आपको बतायेंगे की समग्र शिक्षा पर कौन सी सरकार कितना व्यय करती है।
इस पोस्ट में
सबसे पहले आपको यह बता दें कि जिस रिपोर्ट के बारे में हम बात करने वाले है वह रिपोर्ट समग्र शिक्षा ब्रीफ बाय अककॉउंटबिलिटी इनिटीएटिव सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च द्वारा जारी किया गया है जिसमे सत्र 2021-22 में समग्र शिक्षा पर सर्वाधिक खर्च करने वाले राज्यों की सूची दी गयी है।
2021-22 के सत्र में विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा जारी शिक्षा बजट में से समग्र शिक्षा पर सर्वाधिक खर्च करने वाले राज्यों की सूची में हिमाचल प्रदेश सबसे ऊपर है,रिपोर्ट के मुताबिक कुल बजट का 41% खर्च कर हिमांचल प्रदेश इस सूची में सबसे ऊपर आ गया।
केरल की शिक्षा व्यवस्था और साक्षरता दर से तो आप परिचित ही होंगे, तो अब आप यह भी जान लीजिये की आखिर केरल अपनी शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु निर्धारित बजट का कितना हिस्सा खर्च करता है तो आपको बता दें कि यह आंकड़ा 40% का है और इस आंकड़े के साथ केरल सूची में ऊपर से दूसरे नम्बर पर है।
महाराष्ट्र राज्य आमतौर पर फिल्मों के लिये फेमस है परंतु उसका अर्थ यह नही है कि शिक्षा को यहाँ नजरंदाज किया गया है,आँकड़े बताते हैं कि अपने शैक्षणिक बजट का 39 प्रतिशत तक का हिस्सा महाराष्ट्र समग्र शिक्षा पर खर्च मरता है और इस प्रकार यह तीसरे स्थान पर है।
पंजाब बजट का कुल 39% खर्च करके महाराष्ट्र से हल्का सा नीचे चौथे नम्बर है उसके बाद पांचवे नम्बर पर कर्नाटक राज्य है जो इन दिनों हिज़ाब विवाद को लेकर चर्चा में है,बता दें कि कर्नाटक समग्र शिक्षा पर कुल 34% व्यय करता है।
इसके बाद छठे नम्बर तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल आते हैं इन दोनों का पायदान एक ही है और समग्र शिक्षा पर यह दोनों ही 30% तक का शिक्षा बजट खर्च करते हैं।
इन बच्चों से बात करके बचपन याद आ गया, बहुत चंठ हैं सब
कोरोना की एक और वैक्सीन को DCGI ने दी मंजूरी, 12 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन
आपको बता दें कि एक तरफ़ हिमाचल प्रदेश कुल 41% तक के व्यय के साथ नम्बर 1 पर है,तो वही उत्तर प्रदेश इस सूची में सबसे नीचे है ,उत्तर प्रदेश शिक्षा बजट का सिर्फ 13 प्रतिशत ही समग्र शिक्षा पर खर्च करता है,इससे ऊपर 15% आंकड़ो के साथ बिहार राज्य है।