Categories: न्यूज़

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रचा इतिहास, 5 हजार स्वास्थ्य उपकेंद्रों का हुआ उद्घाटन एक ही दिन में

Published by

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर तथा और मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। रविवार को इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग जिलों में बनाए गए कुल 5 हजार स्वास्थ्य उप केंद्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्होंने 15 बीएसएल-2 प्रयोगशाला तथा मां नवजात एप (मंत्र) का लोकार्पण करने के साथ ही साथ मातृ स्वास्थ्य व टीकाकरण सेवाओं में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली एएनएम को प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित भी किया।

स्वास्थ्य सेवाओं को किया बेहतर साढ़े 4 सालों में योगी सरकार ने.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में यह कहा कि प्रदेश के हर एक नागरिक के जीवन तथा स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। बीते इन साढ़े 4 सालों के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता तथा उसमें सुधार के अभूतपूर्व और उल्लेखनीय प्रयास किए गए हैं। जिनके अब बेहतर परिणाम दिखाई देने लगे हैं।

5 हजार स्वास्थ्य सेवाओं का हुआ उद्घाटन एक ही दिन में एक साथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह कहा कि आजादी के बाद 74 सालों तक यूपी में 20 हजार स्वास्थ्य उपकेंद्र थे। जबकि वर्तमान सरकार ने तो एक ही दिन में एक साथ 5000 स्वास्थ्य उप केंद्रों का शुभारंभ कर नया इतिहास रचा है। ये स्वास्थ्य उपकेंद्र स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों तथा पिछड़े जिलों में जनता को बेहतर से बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगाह किया कि देश तथा प्रदेश में कोविड को नियंत्रित करने में उल्लेखनीय सफलता मिली है, लेकिन अभी कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ है। इसका नया वेरिएंट दुनिया के कई देशों में लोगों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की भिन्न-भिन्न उपलब्धियों का उल्लेख करने के साथ ही साथ नए मंत्र एप की उपयोगिता बताई।

Share
Published by

Recent Posts