इस पोस्ट में
अभी कुछ दिनों पहले ही धर्म संसद के दौरान कुछ विवादित(Hate Speach) बयान दिए गए थे। जिस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई है। इस मामले में हिंदू संगठनो को धर्म संसद में दिए बयानों में कुछ भी गलत नहीं लग रहा है। वह कहते हैं कि यह हमारा आंतरिक मामला है। इसमें दखल ना दें और अपने धर्म की बात करना कोई गलत बात नहीं है
। हिंदू संगठनों ने धर्म संसद में हुए विवाद पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि मुस्लिम धर्म के लोगों ने 2 दर्जन से अधिक बार हिंदू धर्म के लोगों पर गलत बयानी(Hate Speach) की है और हिंदू धर्म का मजाक बनाने वाले मुस्लिम राजनेता से लेकर धर्मगुरु शामिल है, उन पर तो कोई कार्यवाही नहीं की गई तो फिर जो धर्म संसद में हुआ उस पर कार्रवाई क्यों की गई।
हिंदू फ्रंट संगठन ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ कई राजनीतिक पार्टियों के नेता जैसे ओवैसी, वारिस पठान ,आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान, तौकीर रजा और कवि मुनव्वर राणा शामिल है।
टाइम से ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ की हिंदू फ्रंट नाम का एक हिंदू संगठन है, जिसकी अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री है उन्होंने कहा कि – मुस्लिम समुदाय के नेता और धर्मगुरु हिंदुओं और उनके देवी- देवताओं के खिलाफ भाषण देते हैं। कुछ ने तो देश विरोधी बातें भी बोली हैं। मुसलमान नेताओं के इन भड़काऊ भाषण(Hate Speach) के कारण हिंदू समुदाय में डर और बेचैनी का माहौल है, इनके ऐसे भाषाओं से हमें मुस्लिम लीग की याद आती है जिसने देश के टुकड़े करवा दिए।
मिल गयी BJP नेता, बोल रही पहले BJP को वोट दो तब मकान लो -वीडियो देखिए
वही दूसरा हिंदू संगठन जिसका नाम हिंदू सेना है । हिंदू सेना ने अपनी याचिका में कहा है कि हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में दिए गए भाषण हिंदुओं का आंतरिक मामला है। हिंदू सेना संगठन के अध्यक्ष विष्णु गुप्त कहते हैं कि धर्म संसद में भाषण देना साधु संतों का मौलिक अधिकार है जो संविधान ने सबको दिया है । हिंदू सेना संगठन का कहना है कि किसी अन्य धर्म को हिंदुओं की धार्मिक मामलों में दखल देने का अधिकार नहीं है।
दोनों संगठनों द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि जब शीर्ष अदालत मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे बयानो जांच पर सहमत है तो उसे हिंदुओं के खिलाफ नफरत भरे बयानों(Hate Speach) की भी जांच करनी चाहिए।
और यदि ऐसे बयान देने पर हिंदुओं को गिरफ्तार या जेल कराते हैं तो मुस्लिमों को भी सजा मिलनी चाहिए कि वह हिंदुओं के धर्म और उनके देवी-देवताओं पर गलत बयानी करें यहां या मजाक उड़ाए तो उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए।