Categories: राजनिति

हिमाचल , हरियाणा और राजस्थान में बीजेपी को मिली करारी हार पर राकेश टिकैत ने ली चुटकी

Published by

हिमाचल प्रदेश हरियाणा और राजस्थान में हुए उपचुनाव पर बीजेपी सरकार को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट और तीनों विधानसभा सीटें जीत ली साथ ही साथ हरियाणा में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

राकेश टिकैत ने भाजपा की हार पर कहा कि किसानों द्वारा दी गई दवाई काम कर रही है

भाजपा की हार पर राकेश टिकैत ने ली चुटकी :-

उपचुनाव में हरियाणा , राजस्थान और हिमाचल में बीजेपी को मिली हार को लेकर किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने चुटकी ली और केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार के ऊपर तंज कसा कि किसानों द्वारा तैयार की गई दवाई का असर भाजपा पर पूरी तरह हो रहा है समय जरूर लगेगा लेकिन 2022 तक स्वास्थ्य लाभ होगा । महीनों से चल रहे किसान आंदोलन की सरकार द्वारा अनदेखी उनकी हार का कारण  बनी है। किसान आंदोलन की अनदेखी  के अलावा और भी कई कारण जैसे महंगाई ,बेरोजगारी , गरीबी , शिक्षा आदि को  लेकर भाजपा सरकार का अच्छा काम नहीं है वह बात अलग है कि भाजपा नेता कभी इस बात को स्वीकार नहीं करते कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, शिक्षा की उत्तम व्यवस्था नहीं है।

कहीं भाजपा की हार का कारण किसान आंदोलन की अनदेखी तो नहीं :-

किसान आंदोलन कई महीनों से चल रहा है और काले कानूनों की वापसी के लिए किसान अडे हैं। लेकिन सरकार कभी किसानों को दबंगई, कभी खालिस्तानी, कभी आतंकवादी और कभी विपक्षी पार्टी से संबंधित बताते हैं। अभी तक कई किसानों की मृत्यु हो चुकी है और सर्दी बरसात गर्मी सारे मौसम किसानों ने आंदोलन में भेजे हैं। लेकिन भाजपा सरकार किसानों की अनदेखी ही करती जा रही है। इसका परिणाम भाजपा सरकार को चुनावों में देखने को मिल रहा है।

हिमाचल प्रदेश मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को 8766 वोटों से हराया है। भाजपा पूरा जोर लगाने के बाद भी मंडी विधानसभा सीट नहीं जीत पाई है।

Recent Posts