Hardik Pandya: भारत ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को रविवार को हैदराबाद में खेले गए तीसरे और अंतिम T20 में 6 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली । वहीं मैच विनर बनकर उभर रहे आल राउंडर हार्दिक पंड्या का जलवा जारी है । तीसरे T20i में भी यह देखने को मिला जब अंतिम ओवर में लगभग फंस चुके मैच में भी हार्दिक ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े दिनेश कार्तिक को न सिर्फ आश्वस्त किया बल्कि मैच के अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर विजयी चौका जड़कर टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई ।
बता दें कि हार्दिक बीते T20 विश्वकप के बाद से चोट से उबरकर जबरदस्त वापसी की है और निर्णायक क्षणों में वह मैच विनर बनकर उभर रहे हैं ।
इस पोस्ट में
रविवार को हैदराबाद में खेले गए तीसरे और निर्णायक T20 में हार्दिक पंड्या का बल्ला एकबार फिर से गरजा और वह फिर से टीम के भरोसे पर खरे उतरे । यही नहीं टीम मैनेजमेंट को निराश न करते हुए Hardik Pandya ने एक बार फिर से अपनी उपयोगिता साबित की । अंतिम ओवरों में जब टीम लड़खड़ाती नजर आ रही थी तब भी वह कूल बने हुए थे और उनमें जीत के प्रति विश्वास भी नजर आ रहा था। मैच के अंतिम ओवर में भी वह इसी अंदाज में नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कार्तिक को भरोसा दिलाते नजर आए ।
मैच के अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी जबकि क्रीज पर अर्धशतक बनाकर खेल रहे कोहली और हार्दिक पंड्या थे। जहां पहली ही बाल पर विराट ने लांग ऑन के ऊपर से गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा दिया । हालांकि वह अगली ही गेंद पर आउट हो गए । विराट के आउट होते ही फिनिशर के रूप में दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए जिससे लगा कि मैच आसानी से भारत जीत लेगा पर ऐसा हुआ नहीं और विराट का विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलियाई फिर से मैच में वापसी करते नजर आए ।
कार्तिक ने तीसरी बाल पर सिंगल लेकर स्ट्राइक Hardik Pandya को दे दी । अब जीत का सारा दारोमदार हार्दिक पर था पर डेनियल सैम्स की चौथी गेंद जो कि ऑफ स्टम्प से काफी बाहर थी उसमें हार्दिक बीट हो गए हालांकि बाल काफी ज्यादा बाहर थी और अंपायर इसे वाइड भी दे सकते थे । इस महत्वपूर्ण गेंद को डॉट खेल जाने के बाद सारा प्रेशर मेजबान टीम इंडिया पर आ चुका था और अंतिम 2 गेंदों में टीम को जीतने के लिए 4 रन बनाने थे ।
चौथी गेंद डॉट खेल जाने के बाद हार्दिक ने कार्तिक को कन्विंस भी करते नजर आए और उनपर भरोसा रखने को कहा । जबकि 5 वीं गेंद को उन्होंने बाउंड्री लाइन के पार भेजकर टीम को मैच और सीरीज जिता दी ।
पाकिस्तान से आए हिंदुओं से सुनिए पाकिस्तान में क्या होता है
फोटो में छिपे खरगोश को 7 सेकेंड में ढूंढने में छूट जाएंगे पसीने, 99% लोग हुए फेल!
यह पहली बार नहीं है कि Hardik Pandya इतने विश्वास से भरे नजर आए हों । हाल ही में सम्पन्न हुए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी वह इसी कॉन्फिडेंस में नजर आए थे और भारत को जीत दिलाई थी । मैच विनर बनकर उभर रहे हार्दिक पंड्या टीम के लिए बहुमुल्य साबित हो रहे हैं ।
रविवार को सीरीज डिसाइडर के रूप में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की ऑस्ट्रेलिया ने युवा ओपनर ग्रीन के ताबड़तोड़ 21 गेंदों में 53 रनों की पारी और अंत मे टिम डेविड के 27 गेंदों में 54 रनों की पारी से भारत को 187 रनों के लक्ष्य देने में सफल रहा । वहीं भारतीय गेंदबाजी के मुख्य स्तम्भ बुमराह और भुवनेश्वर इस मैच में लय में नजर नहीं आये । जहां बुमराह ने अपने T20i के इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंका तो भुवनेश्वर ने भी 3 ओवरों में 39 रन लुटा दिए।
हालांकि मैन ऑफ द सीरीज रहे अक्षर पटेल ने इस मैच में भी उम्दा गेंदबाजी की और फिंच,जोश इंग्लिश और वेड के विकेट निकाले । इसके साथ ही उन्होंने खतरनाक मैक्सवेल को भी रन आउट किया । 187 रनों को चेज करने उतरी टीम इंडिया सूर्य कुमार यादव और विराट कोहली के अर्धशतकों की बदौलत एक गेंद शेष रहते मैच जीतने में सफल रही ।