Categories: News

Ankita Bhandari की आखिरी चैट हुई वायरल, दोस्त से बोली-स्पेशल सर्विस के लिए दे रहे थे 10 हजार, मैंने मना किया तो…

Published by
Ankita Bhandari

Ankita Bhandari: उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की हत्या मामले में हर रोज नये नये खुलासे हो रहे हैं । जहां शनिवार को एक और खुलासा होते हुए अंकिता की आखिरी चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है । अंकिता ने व्हाट्सएप पर यह चैट अपने दोस्त से की थी । बता दें कि अंकिता की यह चैट 17 सितंबर की है जबकि 18 सितंबर को उसकी हत्या कर दी गयी थी । इस चैट में दोस्त से बात करते हुए अंकिता ने रिसॉर्ट और उसके संचालक के करतूतों की पोल खोली है ।

इन चैट में अंकिता ने ये भी बताया है कि रिसॉर्ट मालिक द्वारा उससे जबरन वीआईपी गेस्ट को “स्पेशल सर्विस” देने का दबाव बनाया जा रहा है । अंकिता ने इस चैट में बताया है कि मैनेजर अंकित उसे धमकी भी दे रहा है और गलत काम करने को मजबूर कर रहा है ।

Ankita Bhandari ने चैट में कहा- बहुत गंदा होटल है

Ankita Bhandari

अंकिता ने अपने दोस्त से चैट में कह रही है कि अंकित उसपर गलत काम करने को प्रेशर डाल रहा है और धमकी भी दे रहा है कि यदि उसने ग्राहकों को मना किया तो लड़ाई हो जाएगी और वह उसे जॉब से निकाल देगा । अंकिता इसके बाद चैट में लिखती है कि बहुत गंदा होटल है ये । मैं यहां अनसिक्योर फील कर रही हूं ।

मुझे अंकित यहां वीआईपी मेहमानों को स्पेशल सर्विस देने को बोल रहा है, मैं यहां काम नहीं करूंगी । वहीं जब अंकिता का दोस्त उससे कॉल करने को कहता है तो अंकिता यह कहते हुए मना कर देती है कि बात करने की आवाज अंकित तक पहुंच जाएगी और वह यहां कमरे में आ जायेगा ।

Ankita Bhandari ने कहा बहुत अनसिक्योर फील कर रही हूं

Ankita Bhandari

17 सितंबर यानी Ankita Bhandari के गायब होने से एक दिन पहले की जो चैट वायरल हुई है उसमें अंकिता दोस्त से कह रही है कि मंडे को वीआईपी गेस्ट आ रहे हैं और उन्हें स्पेशल सर्विस देनी है । अंकिता चैट में कह रही है कि मैंने कहा तो मैं क्या करूँ..इसपर उसने कहा कि स्पा वगैरह देना है । इसके बाद अंकिता ने चैट में कहा कि मैं बहुत इनसिक्योर फील कर रही हूं । बहुत गंदा होटल है , मुझे यहां काम नहीं करना । बता दें कि पुलिस ने इसी चैट को प्राथमिक सबूत के रूप में मानकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया से कहा है कि चैट से पता चलता है कि अंकिता पर गलत काम करने का दबाव था । वहीं चैट में अंकिता अपने दोस्त को यह भी बताती है कि एक व्यक्ति ने शराब के नशे में उसे गले लगाने की कोशिश की थी जिसपर उसने मैनेजर अंकित गुप्ता से शिकायत की तब अंकित ने उसे शांत रहने को कहा था ।

वहीं ग्राहक ने उसे “एक्स्ट्रा सर्विस” के लिए 10 हजार की पेशकश की थी जिसपर उसने इंकार कर दिया था । अंकिता चैट में बताती है कि उसके साथ अगर ऐसा दोबारा हुआ तो वह जॉब छोड़ देगी ।

Ankita Bhandari 17 सितंबर से थी लापता

Ankita Bhandari

पाकिस्तान से आए हिंदुओं से सुनिए पाकिस्तान में क्या होता है

फोटो में छिपे खरगोश को 7 सेकेंड में ढूंढने में छूट जाएंगे पसीने, 99% लोग हुए फेल!

उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के नांदलसयूँ पट्टी के श्रीकोट गांव की रहने वाली अंकिता भंडारी वनन्तरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी । आपको बता दें कि वनन्तरा रिजॉर्ट को चलाने वाला आरोपी पुल्कित आर्य उत्तराखंड के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा है । शुक्रवार को एएसपी कोटद्वार शेखर सुअल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि 18 सितंबर को अंकिता भंडारी(19) वनन्तरा रिजॉर्ट से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गयी थी ।

बता दें कि अंकिता के पिता बीरेंद्र सिंह भंडारी ने 17 सितंबर को जब अंकिता घर नहीं पहुंची तब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । बता दें कि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । इनमें दो रिसॉर्ट में काम करने वाले मैनेजर अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर हैं जबकि तीसरा आरोपी रिसॉर्ट संचालक पुलकित आर्य है । वहीं जानकारी सामने आई थी कि 17 सितंबर की रात 8 बजे अंकिता तीनों आरोपियों के साथ ऋषिकेश गयी थी । लौटते समय चीला रोड पर तीनों आरोपियों ने शराब पी थी ।

इसी दौरान अंकिता की आरोपियों से रिसॉर्ट में उससे गलत काम करवाने पर बहस हो गयी थी। अंकिता ने धमकी दी थी कि वह रिसॉर्ट में चलने वाली अनैतिक गतिविधियों के बारे में सबको बता देगी जिसके बाद आरोपियों ने अंकिता को नहर में धकेल दिया था ।

24 सितंबर को नहर में मिला था Ankita Bhandari का शव

Ankita Bhandari

पुलिस के अनुसार अंकिता की हत्या 19 सितंबर को की गई जबकि अंकिता की लाश 24 सितंबर को नहर से मिली । बता दें कि जिस जगह आरोपियों ने शव होने की जानकारी दी थी 5 दिन बाद शव वहीं मिला। ऐसे में तमाम सवाल भी खड़े होते हैं। आखिर बहती नदी में शव 5 दिनों तक एक ही जगह कैसे रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी अंकिता के शरीर मे कई जगह चोटों के निशान मिले थे । वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अंकिता की मौत डूबने की वजह से हुई है ।

Recent Posts