Har Ghar Tiranga
Har Ghar Tiranga: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी बदल डाली है। पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल फोटो बदलकर भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की फ़ोटो लगा ली है । प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही सारे देशवासियों से भी ऐसा ही करने की अपील की है ।
बता दें कि हाल ही में प्रसारित हुए मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस बात को घोषणा की थी कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सारे देशवासी एकजुटता दिखाते हुए 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपनी प्रोफाइल फोटो के रूप में तिरंगा की डीपी लगाएं । पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को हर घर तिरंगा अभियान का नाम दिया है।
इस पोस्ट में
जैसी कि प्रधानमंत्री ने 31 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम में घोषणा की थी कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी लोग अपनी डीपी में प्रोफाइल पिक्चर के रूप में तिरंगा लगाये, उसी पर पहल करते हुए पीएम मोदी ने 2 अगस्त की सुबह ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी चेंज कर दी है । प्रधानमंत्री ने डीपी बदलते हुए अब तिरंगे की फ़ोटो बतौर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगा ली है । पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह डीपी बदलते हुए ट्वीट भी किया ।
ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आज दो अगस्त का दिन है । ऐसे वक्त जब हम आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाते हुए अमृत महोत्सव मना रहे हैं तब हमारा देश हर घर तिरंगा अभियान के लिए तैयार है । यह अभियान हमारे तिरंगे को सेलिब्रेट करने के लिए एक आंदोलन है । मैंने आज अपने ,सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स में डीपी बदलकर तिरंगा लगा लिया है और आपसे भी ऐसा करने का अनुरोध करता हूँ ।
विदित हो कि हाल ही में प्रसारित मन की बात के 91 वें संस्करण में पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान का जिक्र किया था । 31 जुलाई को प्रसारित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार बनना सारे देशवासियों के लिए गर्व का पल है। ऐसे समय मे हम सब एकजुटता दिखाते हुए आइये इसे सेलिब्रेट करें और 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी में तिरंगा लगाएं ।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 3 दिनों तक देशभर के 20 करोड़ से अधिक घरों में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा । 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में भी तिरंगा फहराया जाएगा ।
13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं
10 लाख की सुपारी पत्नी को मरवाने के लिए शूटर्स को दी, उसी पति की मिली लाश!
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी रविवार को लोगों से 2 से 15 अगस्त के बीच अपनी डीपी में तिरंगे की फ़ोटो लगाने का आह्वान किया था । इसके अलावा शाह ने सभी से हर घर तिरंगा अभियान में भी शामिल होने का आग्रह किया था । बता दें कि अमित शाह की यह टिप्पणी पीएम मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत डीपी बदलकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की फ़ोटो डीपी में लगाने के आग्रह के बाद आई है ।
पीएम मोदी के आह्वान के बाद और उनके डीपी में तिरंगा लगा लेने के बाद इसका असर सोशल मीडिया यूज करने वाले तमाम देशवासियों पर दिख रहा है । लोग अपनी डीपी बदलकर तिरंगा झंडा की फ़ोटो लगा रहे हैं ।