Categories: News

Guntur Kaaram, Captain Miller Movie Review: ब्लास्ट है धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ का फर्स्ट हाफ तो वहीं महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ को फैंस ने बताया ‘वन मैन शो’

Captain Miller Movie Review

Captain Miller, Guntur Kaaram Review in Hindi: महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को आज ही यानी 12 जनवरी, 2024 को रिलीज कर दिया गया है। एक्शन से भरपूर यह मूवी रिलीज होते ही पूरी तरह से छा गई है।

Captain Miller, Guntur Kaaram Telugu Movie Review, Rating in Hindi: महेश बाबू (Mahesh Babu Movie) की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है। इसमें साउथ के स्टार की एक्टिंग और एक्शन को फैंस और दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ये फिल्में रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गई है। इसको लोग पहले दिन ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। इस मूवी को आज ही यानी कि 12 जनवरी को रिलीज भी किया गया है। इसके साथ साथ ही साउथ स्टार धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ को भी रिलीज किया गया है।

फिल्म को लेकर दर्शकों और फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट भी देखने के लिए मिल रहा है। इसमें धनुष की एक्टिंग और नया अंदाज दर्शकों को बहुत ही पसंद आ रहा है। एक्स यानी ट्विटर पर फिल्म की छोटी क्लिप्स को शेयर भी किया जा रहा है, जो कि बहुत वायरल हो रही हैं। ऐसे में अगर आप भी इन दोनों फिल्मों को देखने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले जान लीजिए कि इन फिल्मों को क्रिटिक्स और लोगों से कैसा रिस्पांस मिल रहा है। साथ ही कौन किस पर है ज्यादा भारी…

Captain Miller Movie Review

‘कैप्टन मिलर’ की रिलीज के बाद फैंस बोल रहे ‘2024 में यह शानदार शुरुआत’

Captain Miller Movie Review

‘कैप्टन मिलर’ को आज ही यानी कि 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। ऐसे में इसको मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस को देखते हुए फैंस कह रहे हैं कि यह 2024 की यह शानदार शुरुआत है।

Captain Miller Movie Review

Guntur Kaaram: महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को भी लोगों द्वारा अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं.

अयोध्या में बन रहे लाखों छोटे-छोटे झोपड़े, जानिए किस लिए बन रहे ?

एक साल में पहली बार हंसी, आज मेरे लिए नया साल: सुप्रीम फैसले पर बिलकिस बानो की प्रतिक्रिया

Captain Miller Movie Review

Guntur Kaaram Review: तेलुगू स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म का उनके फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी हर फिल्म रिलीज होते ही थिएटर पर में छा भी जाती है. आज ही महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में महेश बाबू के साथ श्रीलीला, जगपति बाबू, रम्या कृष्णन मीनाक्षी चौधरी,  प्रकाश राज और ब्रह्मानंदम अहम किरदार निभाते हुए नजर आए हैं. इसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.

महेश बाबू की एक्टिंग

Captain Miller Movie Review

महेश बाबू ने गुंटर कारम द्वारा एक्टिंग की दुनिया में 2 साल के लंबे ब्रेक के बाद कदम रखा है. महेश बाबू के इस कमबैक का फैंस ने काफी जोरदार स्वागत भी किया है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही इसके कलेक्शन के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है. फिल्म की सोशल मीडिया पर खूब जमकर तारीफ भी हो रही है जिसका असर कलेक्शन पर जरुर पड़ेगा. चलिए देखते हैं कि फैंस तारीफ में क्या लिख रहे हैं.

Captain Miller Movie Review – फैंस ने की जमकर तारीफ

एक यूजर ने लिखा है- सुपर्ब फिल्म, महेश बाबू अपने फुल फ्लो में हैं.. वहीं दूसरे ने लिखा- पहला हाफ खत्म हो गया है और महेश बाबू को इतनी एनर्जी में देखकर मेरी टिकट का पूरा पैसा वसूल हो गया है.

पहले ही दिन कर सकती है इतना बिजनेस

महेश बाबू की गुंटूर कारम से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म पहले दिन ही 50 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. यह अभी अर्ली ट्रेंड के मुताबिक है. ये नंबर अभी और आगे भी बढ़ सकते हैं.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts