दबंगों और पुलिस से तंग आकर वृद्ध व्यक्ति ने  पुलिस चौकी के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की

Published by
वृद्ध व्यक्ति ने पुलिस चौकी के सामने ही किया आत्मदाह का प्रयास

उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के शासन में उत्तर प्रदेश की राम राज्य बनने की चर्चा हमेशा होती रही है सत्ताधारी हमेशा दावा करते आ रहे हैं कि उनकी सरकार में गुंडाराज और माफियाओं का खात्मा हो चुका है और जो जिंदा है वह उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं या फिर जेल में है। लेकिन यह बात सरासर झूठ है क्योंकि यदि दबंगों का माफियाओं का खात्मा हो चुका होता तो इस तरह की खबरें ना आती ।

मऊरानीपुर कोतवाली  के अंतर्गत आने वाले कस्बा रानीपुर में वृद्ध ने की आत्महत्या करने की कोशिश

झांसी जिले में तहसील मऊरानीपुर के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा रानीपुर आता है जहां चौकी के सामने एक वृद्ध व्यक्ति ने स्वयं पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की है। वृद्ध व्यक्ति ने ठीक चौकी के सामने खुद को आग लगा ली वहां पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में वृद्ध व्यक्ति को अस्पताल भेजा। डॉक्टर ने बताया कि वृद्ध की हालत गंभीर है उसके शरीर का  70-80% भाग झुलस गया है।

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री का रामराज्य

दबंगों से पुलिस वालों की रहती है सांठगांठ  , तो गरीबों को क्या न्याय मिलेगा :-

वृद्ध व्यक्ति के ऐसा करने पर बीके न्यूज़ ने लोगों से बातचीत की तो पता चला कि यह व्यक्ति दबंगों और कुछ पुलिसकर्मियों से परेशान हो गया है इसलिए वृद्ध ने यह कदम उठाया। कुछ लोगों ने जानकारी दी कि यह व्यक्ति आवाज बनवा रहा था लेकिन दबंग भूमाफिया है ना आवाज नहीं बनवाने दे रहे थे जब व्यक्ति पुलिस स्टेशन गया तो पुलिस भी दबंगों की तरफदारी करने गई दबंगों पुलिस की मिलीभगत से परेशान होकर और न्याय की उम्मीद ना मिलने पर वृद्ध को चौकी के सामने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने के लिए मजबूर होना पड़ा

कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज नहीं रहा लेकिन सच्चाई यह है कि  अब छोटे लेवल के टपोरी, चंपू  नहीं रहे और अब बड़े  माफियाओं और दबंगों का राज्य है और कुछ पुलिस वाले दबंगों के संरक्षक है।

Recent Posts