Guinness World Records: सनक और शौक यह ऐसी चीजें होती हैं। जिनके लिए इंसान कुछ भी कर गुजरने को हमेशा तैयार रहता है। किसी और के लिए तो शौक पागलपन हो सकता है। लेकिन यह पागलपन जिसके सिर पर सवार रहता है। वह तो कुछ और ही ख्वाब पाल रहा होता है। ऐसी ही रही एक शख्स की सनक ने उसे विश्व रिकॉर्ड का हकदार बना दिया।
यूएसए के मैट गाॅन ने टैटू प्रेम के सहारे विश्व विजेता बनने का ख्वाब देखा एवं उसके सनक ने ही उसकी मुकाम तक उसको पहुंचा दिया। मैट गाॅन ने Guinness World Records अपने नाम करने के लिए पूरे शरीर पर इतने चौकार टैटू बनवा डाले, कि उनका शरीर चेस बोर्ड की तरह ही लगने लगा। लेकिन उनके इस अजूबेपन को इतनी शिद्दत से अंजाम देने वाला उनके जैसा कोई और नहीं था। तभी तो वर्ष 2014 में उन्होंने शरीर पर सबसे अधिक 848 चौकोर टैटू का World Records अपने नाम कर लिया। चूंकि उनके टैटू की संख्या अभी भी बढ़ती जा रही है।
इस पोस्ट में
मैट गाॅन के टैटू प्रेम को सनक, अजीब और बेकार कहने वालों को यह बताना जरूरी है कि भले ही उनका काम बाकी सब के लिए यूं ही हो। लेकिन जिस किसी ने भी शरीर पर एक भी टैटू करवाया होगा। वह पूरे शरीर को टैटू के भरने का दर्द बखूबी समझ पाएगा। मैट गाॅन के शरीर का ऐसा कोई भी हिस्सा अब खाली ही नहीं बचा है। वर्ष 2014 में 848 चौकोर टैटू के बाद भी उन्होंने शरीर पर सुईया घुसाने का सिलसिला भी नहीं छोड़ा।
इसके बाद से उन्होंने कई देशों के झंडे के अलावा पैर के निचले हिस्से पर Guinness World Records का लोगो भी गुदवा लिया है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर बातचीत के दौरान यह बताया कि उन्हें इसके लिए कितना ज्यादा दर्द से गुजरना पड़ा। उन्होंने आंतरिक हिस्सों के अलावा भी आंखों की पुतलियों तथा जीभ तक पर टैटू के एक्सपेरिमेंट कर डाले हैं।
मैट गाॅन ने यह बताया कि जीभ, आंख और नाक का टैटू बनवाना उनके लिए सबसे बुरे एवं दर्दनाक अनुभव में से एक है। जहां आंखों की पुतलियों पर टैटू बनवाने वाली वह संभवतः दुनिया के छठे इंसान होंगे। वहीं पर जीभ पर भी सबसे अधिक टैटू एक्सपेरिमेंट करनी वालों में वह खुद को अकेला ही बताते हैं। टैटू प्रेम में पागल लोगों की दुनिया में कमी नहीं है। कई सारे लोग ऐसे हैं।
जिन्होंने पूरे शरीर को टैटू से इस कदर ढक रखा है कि उनकी खुद की पहचान भी खो गई है। लेकिन इस पागलपन को इतनी खास अंजाम तक पहुंचाना तथा विश्व में नाम कमा पानी की काबिलियत एवं जज्बा हर किसी में नहीं होता। तभी तो मैट गाॅन खास ही हैं एवं उनका खिताब भी।
टैटू बनवाने से एक रात पहले ही कभी भी अल्कोहल या फिर कैफीन का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह दोनों ही चीजें हमारे ब्लड को और पतला करती हैं। आप अगर इस सावधानी का पालन नहीं करते हैं। तो टैटू बनवाने के दौरान खून बहने का खतरा पहले से कहीं अधिक हो सकता है।
160 साल पुराने इस हारमोनियम से दादा जो धुन निकालते हैं और उस पे जो दादी सुर छेड़ती हैं…
टैटू बनवाने के लिए कम से कम 1 हफ्ते पहले से ही खूब पानी पिए। विशेषज्ञों का मानना है कि इसी दौरान कम से कम 2 लीटर पानी रोज पीना चाहिए। ज्यादा पानी पीने से न सिर्फ हमारी स्किन हेल्दी बल्कि मुलायम भी रहती हैं। हालांकि टैटू बनवाने के लिए जाने से पहले हमेशा पेट भर खाना खा ले। इससे पूरे सेशन के दौरान आप चैतन्य बने रहेंगे तथा आपको आलस नहीं आएगा। इससे आपको टैटू बनवाने के दौरान दर्द भी कम होगा।
यह वाकई सामान्य सी बात है कि आप भी अपनी टैटू को लोगों को दिखाना चाहेंगे। आप ऐसे ही कपड़े पहनना चाहेंगे जिसे लोग भी आपकी बॉडी पर बने शानदार टैटू को देख सकें। इस एक्सपीरियंस को यादगार बनाने का यही तरीका है कि आप हल्के कपड़े पहने। इस बात को ध्यान में रखें कि टैटू बनवाने से पहले ऐसे कपड़े पहने जो शरीर पर लूज फिटिंग के हो। जिससे कि टैटू बनवाने के बाद उन्हें पहनने में दर्द होने की समस्या ना आए।