Government Jobs: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है । यहां के महिला थाने में पीड़िता और उसके परिवारीजनों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए शिकायत की है कि लड़के के सरकारी नौकरी में होने का झांसा देकर शादी की गई । पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 5 साल पहले की गई शादी में ससुरालियों ने उसके पति को सरकारी नौकरी में लगा हुआ बताया था लेकिन बाद में उसे पता चला कि लड़का बेरोजगार है और कुछ काम करता नहीं है।
पीड़िता और उसके परिवारीजनों ने आरोप लगाया है कि धोखे में रखकर शादी तो की ही गयी है साथ मे 25 लाख का दहेज भी लिया गया है । एसपी को दिए शिकायती पत्र के बाद पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है ।
इस पोस्ट में
उत्तरप्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि साल 2017 में उसकी शादी मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुई थी । शादी पूरे रीति रिवाजों को मानते हुए सम्पन्न की गई थी । पीड़िता ने बताया कि जब रिश्ता तय हुआ था तब उसके ससुर ने बताया था कि लड़का खाद्य सुरक्षा विभाग में फ़ूड सिक्योरिटी ऑफिसर(Government Jobs) के रूप में तैनात हैं । इसके अलावा पीड़िता ने ये भी बताया कि सबूत के तौर पर उसके ससुर ने लड़के का आई कार्ड भी दिखाया था । शादी के बाद पता चला कि लड़का सरकारी नौकरी में नहीं है और बेरोजगार है और साथ मे शराबी भी है ।
विवाहिता के परिवारीजनों ने आरोप लगाया कि शादी भारी भरकम दहेज में तय हुई थी । इतना ही नहीं पीड़िता के पिता ने बताया कि सरकारी नौकरी में बताकर लड़के वालों ने 10 लाख नकद और एक i20 कार ली थी । लड़की के पिता ने बताया कि 5 साल पहले हुई शादी में कुल 25 लाख का खर्च आया था । शिकायती पत्र में बताया गया है कि 10 लाख नकद, एक i20 कार के अलावा 20 तोले के जेवरात और गृहस्थी के उपयोग हेतु अन्य सामान दहेज के रूप में दिया गया था ।
गजब! Roli Jaunpuriya English भी फर्राटे से बोलती हैं, इनका ये रूप देख कर आप दंग रह जायेंगे
RJD को मिल गया सिवान में शहाबुद्दीन का विकल्प, तेज प्रताप यादव से मिले रईस खान
विवाहिता ने आरोप लगाया है कि एफसीआई में फ़ूड सिक्योरटी ऑफिसर(Government Jobs) बताकर और उसी कार्यालय का फर्जी आईकार्ड दिखाकर शादी कर ली गयी बाद में जब वह ससुराल आई तो सच्चाई सामने आई । पीड़िता ने बताया कि उसका पति बेरोजगार है और आये दिन उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता था। इतना ही नहीं ससुरालियों ने और 10 लाख की डिमांड भी पीड़िता से करने लगे । पीड़िता के पिता ने बताया कि जब लड़की ने पति को बेरोजगार बताया और धोखे के बारे में अवगत कराया तो वह रिश्तेदारों संग वहां गए थे
जहां उसके समधी ने उनसे 10 लाख की डिमांड की और कहा कि अगर लड़की को घर मे सलामत देखना चाहते हो तो 10 लाख और दो नहीं तो लड़की को मारकर दूसरी शादी कर लेंगे । विवाहिता ने बताया कि आये दिन उसके साथ मारपीट होती थी और उसका मोबाइल तक छीन लिया जाता था ।
रोज रोज की धमकियों और मारपीट से तंग आकर विवाहिता अपनी बेटी के साथ मायके आ गयी और यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है । बांदा एसपी अभिनन्दन ने मामले की जांच करने को सीओ सिटी को निर्देशित किया है । बता दें कि 4 अगस्त को पीड़िता की शिकायत पर उसके ससुरालियों के खिलाफ महिला थाना में धारा 419, 420,498A सहित कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।