Categories: Viral News

Indian Navy ने जिसे समुद्र में खोजने में खर्च कर दिए 1 करोड़ रुपये, वह लड़की बॉयफ्रेंड सँग घूमते हुए मिली

Published by
Indian Navy

Indian Navy: भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल जिस लड़की को 2 दिन तक समुद्र में खोजते रहे वो लड़की वहां से कहीं दूर अपने बॉयफ्रेंड संग घूमते हुए मिली । आंध्रप्रदेश का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है । बताया जाता है कि लड़की की हाल ही में शादी हुई है और वह शादी की सालगिरह मनाने विशाखापत्तनम के समुद्र बीच पर आई थी । यहीं से लड़की गायब हो जाती है । साथ मे रहा लड़की का पति समझता है कि उसकी पत्नी समुद्र में डूब गई और वह नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाता है जिसके बाद लड़की की तलाश समुद्र में की जाती है ।

इस काम मे नेवी के अलावा तटरक्षक बल, मछुआरे और गोताखारों की मदद ली जाती है । 2 दिन तक ढूंढने और करीब 1 करोड़ रुपये खर्च कर देने के बाद भी लड़की मिल नहीं पाती । हालांकि बाद में पता चलता है कि लड़की समुद्र तट से ही अपने बॉयफ्रेंड संग भाग गई थी ।

सालगिरह मनाने पहुंचे थे समुद्र तट पर

Indian Navy

विशाखपट्नम की रहने वाली साईं प्रिया(23) की शादी 2 साल पहले 2020 में श्रीकाकुलम के श्रीनिवास से हुई थी । 23 साल की साईं प्रिया अभी पढ़ाई कर रही है जबकि उसका पति श्रीनिवास हैदराबाद की एक फार्मेसी कम्पनी में काम करता है । जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोनों शादी की सालगिरह के मौके पर सिंहाचलम मन्दिर पर पूजा करने आये थे जबकि इसके बाद आरके बीच पर घूमने चले गए थे ।

ऐसे गायब हुई लड़की

Indian Navy

जानकारी के मुताबिक पति श्रीनिवास और साईं प्रिया सिंहाचलम मन्दिर में दर्शन करने के बाद समुद्र तट पर घूमने चले आये । अभी दोनो घूम ही रहे थे कि श्रीनिवास के फोन पर किसी का काल आ गया । श्रीनिवास फोन पर बातें करने लगा और इधर साईं प्रिया घूमती रही । जब काल समाप्त हुआ तब श्रीनिवास ने इधर उधर देखा लेकिन पत्नी साई प्रिया उसे नहीं दिखी।

श्रीनिवास को लगा कि समुद्र में आई लहरों की चपेट में उसकी पत्नी आ गयी है जिसके बाद उसने समुद्र में खोजने की कोशिश की लेकिन वह उसे वहां नहीं मिली इसके बाद श्रीनिवास ने घरवालों और ससुराल वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी और नजदीकी थ्री टाउन पुलिस स्टेशन में भी सूचना दी ।

पुलिस, कोस्ट गार्ड, Indian Navy सहित 1 हेलीकॉप्टर, 3 जहाजों की ली गयी मदद

Indian Navy

आरके बीच की थ्री टाउन थाने की पुलिस ने लड़की के समुद्र में डूबने की आशंका के चलते समुद्र में नाविकों और मछुवारों को उतारा लेकिन तब भी उन्हें सफलता नहीं मिली जिसके बाद इंडियन नेवी की सहायता ली गयी और “डूबी” लड़की को खोजने के लिए 1 हेलीकॉप्टर सहित 3 नौसेना के जहाजों को लड़की को ढूंढने में लगा दिया गया । यही नहीं भारतीय तटरक्षक बल भी लड़की की खोजबीन करने में जुटा रहा । करीब 2 दिन तक यह अभियान चलता रहा और नौसेना ने इसमें 1 करोड़ रुपए फूंक दिए लेकिन लड़की उन्हें नहीं मिल पाई ।

अब उत्तर प्रदेश की सरकारी बसों में बनेगा स्विमिंग पूल, तैरते हुए जाइए

 एक ऐसी कंपनी जिस में काम करने वालों को हर महीने मिलेंगे 8 लाख, 2 दिन की छुट्टी फिर भी नहीं मिल रहे काम करने वाले..

लड़की बॉयफ्रैंड संग घूमते हुए मिली

Indian Navy

23 साल की जिस शादीशुदा महिला साईं प्रिया की समुद्र में तलाश करने में Indian Navy, कोस्ट गार्ड, पुलिस आदि लगे हुए थे वह लड़की अपने प्रेमी रवि संग आंध्रप्रदेश के नेल्लूर में घूमते हुए मिली । इंस्पेक्टर के. रामाराव के मुताबिक लड़की ने अपनी लोकेशन अपनी मां के साथ शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है । पुलिस के लड़की लड़की ने मां को मैसेज करते हुए बताया कि वह नेल्लूर में अपने बॉयफ्रेंड संग भाग आयी है ।

लड़की ने ये भी कहा कि उसे परेशान न किया जाए । उसने कहा कि वह यहां अपनी मर्जी से आई है । अधिकारियों ने जानकारी दी है कि लड़की साईं प्रिया की तलाश में तकरीबन 1 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं ।

Recent Posts