Gautam Adani: एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के चौथे सबसे धनी कारोबारी गौतम अडानी एक-एक कर विभिन्न सेक्टरों में अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं। हालांकि अपने कारोबार को और भी ज्यादा विस्तार देने के क्रम में अब उन्होंने एक और बड़ी डील साइन की है। ये लगभग 835 करोड़ रुपए की बताई जा रही है। अडानी समूह एलमुनियम के उत्पादक क्षेत्र में प्रवेश करने की दिशा में अपना कदम बढ़ा रही हैं।
Gautam Adani पोर्ट्स एनएसई 0.29% और एपीएसईजेड (स्पेशल इकोनामिक जोन) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी लॉजिस्टिक्स ने मंगलवार को यह कहा कि वो नवकार कॉर्पोरेशन एनएसई 5.08% से 835 करोड़ रुपए में आईसीडी (इंग्लैंड कंटेनर डिपोट) टुम्ब का अधिग्रहण करने पर सहमत हुई है।
इस पोस्ट में
बता दें कि टुम्ब भारत में सबसे बड़े अंतर्देशीय कंटेनर डिपो में से एक है। जिसकी क्षमता आधा मिलियन टीईयू यानी कि बीस फुट समकक्ष इकाइयां है। आईसीडी रणनीतिक रूप से पश्चिमी तट के साथ हजीरा एवं न्हावा शेवा बंदरगाहों के बीच स्थित है। इनलैंड कंटेनर डिपॉट एक निजी फ्रेट टर्मिनल है। जिसमें पश्चिमी डीएफसी से जुड़ी 4 रेल हैंडलिंग लाइने, कस्टम अधिसूचित भूमि एवं बधुआ गोदाम सुविधाएं हैं। हालांकि रणनीतिक रूप से स्थित, टुम्ब गुजरात औद्योगिक विकास निगम और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की औद्योगिक इकाइयों से घिरे पश्चिमी डीएफसी के साथ हजीरा बंदरगाह एवं न्हावा शेवा बंदरगाह दोनों में कार्य करता है।
कंपनी ने यह भी कहा कि भविष्य में क्षमता एवं कार्गो को बढ़ाने के लिए यह दिन मददगार होगा। कंपनी ने यह भी कहा कि टुम्ब आईसीडी के पास पश्चिमी डीएफसी से जुड़ी चार रेल हैंडलिंग लाइनों के साथ ही एक निजी फ्रेट टर्मिनल है। अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनाॅमिक जोन लिमिटेड के सीईओ करण अडानी ने इस डील को लेकर यह कहा है कि देश में सबसे बड़े आईसीडी में से एक टुम्ब के अधिग्रहण से हमारी योजना को ताकत मिलेगी।
22 साल से नहाए नहीं है ये बाबा, जानिए कैसे रहते है इनके आस पास के लोग
उन्होंने आगे कहा कि यह अधिग्रहण ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी बनने की हमारी परिवर्तन रणनीति के साथ ही साथ हमें अपने ग्राहकों को भी आर्थिक डोर टू डोर सेवाएं प्रदान करने में हमारे उद्देश्य के करीब ले जाने में मददगार साबित होगा।
भारतीय उद्योगपति Gautam Adani एशिया के सबसे रईस इंसान होने के साथ ही साथ दुनिया के चौथे अमीर व्यक्ति भी हैं। फोर्ब्स की रियल टाइम सूची के अनुसार 134.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ ही Gautam Adani बिल गेट्स एवं वाॅरेन बफे जैसे अरबपतियों से भी आगे हैं। इसके अलावा कमाई करने के मामले में भी अडानी ग्रुप के चेयरमैन दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क सहित अन्य अरबपतियों से भी आगे हैं।
बता दें कि अडानी टॉप-10 अमीरों की सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं। इस वर्ष सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय उद्योगपति की दौलत जिस तेजी से बढ़ रही है। इस वजह से इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता कि जल्द ही वह तीसरे नंबर के अमीर शख्स बन सकते हैं।