Gangubai Kathiawadi: की भूमिका आलिया भट्ट ने निभाई, गंगूबाई काठियावाड़ी मूवी 25 फरवरी को होगी रिलीज :-
Gangubai Kathiawadi: हाल ही में गंगूबाई काठियावाड़ी मूवी रिलीज होने जा रही है। इस मूवी में आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं। आलिया भट्ट लेडी डॉन गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं और अजय देवगन ने उस समय के मशहूर डॉन करीम लाला का किरदार निभाया है। इस मूवी का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हो चुका है। जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है इस मूवी में लेडी डॉन गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी है। यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है।
इस पोस्ट में
Gangubai Kathiawadi: गंगूबाई एक साधारण परिवार में पैदा हुई थी जैसा कि सारे बच्चे करते हैं, उसी प्रकार का उनका भी जीवन था। गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था । गंगूबाई का परिवार गुजरात के काठियावाड़ में रहता था, इसलिए नाम के पीछे काठियावाड़ी लगाते थे। गंगूबाई का पढ़ने में मन नहीं लगता था वह फिल्म देखा करती थी। वह हेमा मालिनी तथा उस समय की अन्य अभिनेत्रियों को पसंद करती थी ।
Gangubai Kathiawadi: गंगूबाई अपने पिता के अकाउंटेंट रमणीक से प्यार करने लगी थी। गंगूबाई रमणीक के साथ सपनों की नगरी मुंबई भाग आई। उन्हें नहीं पता था कि वह जिस शख्स के लिए लोगों को छोड़कर मुंबई आ गई, वह दरअसल धोखेबाज है। रमणीक ने बहाना देकर गंगूबाई से कहा कि मैं रहने, खाने की व्यवस्था करने जा रहा हूं तब तक आप मेरी मौसी के घर रहना ।
फिर इतना कहकर रमणीक चला गया बाद में गंगूबाई को पता चला कि रमणीक उसे ₹500 में बेच कर धोखा दे गया है। अब गंगूबाई वापस घर पर नहीं जा सकती थी, क्योंकि उन्होंने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर शादी की थी।
Gangubai Kathiawadi: फिर कोठा ही उनका घर बन गया था। वह सेक्स वर्कर के तौर पर काम करने लगी थी। गंगूबाई ने अपने हालातों से समझौता कर लिया था । इस बीच उनकी मुलाकात करीम लाला से होती है । करीम लाला बहुत बड़ा मुंबई का डॉन था। तभी डॉन करीम लाला को इज्जत देते थे।उस समय करीम लाला की तूती बोलती थी ।
करीम लाला ने दाऊद इब्राहिम की पिटाई की थी। करीम लाला के डर से लोग कांपते थे, लेकिन जरूरतमंद और गरीब लोग करीम लाला को चाहते थे। जब से करीम लाला ने गंगूबाई को बहन माना तबसे गंगूबाई लेडी डॉन के नाम से जानी जाने लगी। फिर ऐसा था गंगूवाई पर हाथ डालना मतलब करीम लाला पर हाथ डालना जैसा था।
जिस सरकारी फैक्ट्री के कपडे पहनते थे फौजी उसके कर्मचारी को 41 माह से नहीं मिला वेतन
Neha Bhasin कोरोना की चपेट में आई , शमिता शेट्टी की पार्टी में हुई थी शामिल
Gangubai Kathiawadi: प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू गंगूबाई से काफी प्रभावित हुए। जब गंगूबाई और नेहरु जी की मुलाकात हुई तो नेहरु जी ने गंगूबाई से कहा कि उन्होंने यह काम क्यों चुना बल्कि एक अच्छा पति चुनकर बेहतर जिंदगी बिता सकती हैं। इस पर गंगूबाई ने जवाब दिया कि क्या आप मुझे मिसेज नेहरू बनाएंगे । इस बात पर जवाहरलाल नेहरू की आंखें झुक गई, उनके पास कोई जवाब नहीं था।
तब गंगूबाई ने कहा उपदेश देना बहुत आसान होता है लेकिन उसे कर पाना बहुत मुश्किल होता है। गंगूबाई की यह कहानी को आलिया भट्ट की इस फिल्म में जीवंत किया गया है। हुसैन जैदी की इस किताब पर संजय लीला भंसाली मूवी बना रहे हैं। मूवी का पोस्टर ,ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी।