Nagaland
Nagaland हमारे ही देश का एक अभिन्न अंग भले ही हो लेकिन हिंदी भाषी लोग वहां के बारे में बहुत ही कम जानते हैं । सांस्कृतिक रूप से समृद्ध इस प्रदेश के बारे बहुत सी धारणाएं भी शामिल हैं । अक्सर कई लोगों को कहते सुना जाता है कि नागालैंड के लोग आदमी खा जाते हैं । अब ये बात सही है या नहीं इसके बारे में नागालैंड की सरकार में मंत्री नियुक्त तेमजेन इमना एलांग ने जवाब दिया है । सोशल मीडिया में खासे लोकप्रिय तेमजेन इमना एलांग ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस बारे में अपनी राय रखी है ।
इस वीडियो में वह नागालैंड की संस्कृति के बारे में बात कर रहे हैं वहीं उन्होंने अपने पहले दिल्ली दौरे को लेकर भी बात की है । बता दें कि अपने मजेदार चुटीले अंदाज के लिए सोशल मीडिया में खासे लोकप्रिय तेमजेन ने ये बातें एक वीडियो में कहीं हैं जिन्हें उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है ।
इस पोस्ट में
अपने चटपटे वीडियो से लोगों को लोटपोट कर देने वाले मंत्री तेमजेन इमना एलांग ने इसी वीडियो में एक किस्सा भी सुनाया । दरअसल वो उत्तर भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों के बीच फैली धारणाओं पर बात कर रहे थे । उन्होंने बताया कि वह साल 1999 था जब वह पहली बार दिल्ली आए थे । पुरानी दिल्ली के एक स्टेशन पर जब वह उतरे तब वहां इतनी भीड़ थी जितनी कि पूरे नागालैंड में नहीं है । उन्होंने कहा कि वह यह देख कर दंग रह गए। उनके लिए यह बिल्कुल नया अनुभव था ।
Nagaland की सरकार में शामिल तेमजेन उन लोगों में से हैं जो सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं । अपनी टूटी फूटी हिंदी में बात करते हुए तेमजेन इमना एलांग बताते हैं कि बहुत से लोग सोचते हैं कि नागा लोग( नागालैंड निवासी) आदमी खा जाते हैं । उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग ऐसा ही सोचते हैं । फिर उन्होंने इसका जवाब अपनी ही शैली में बड़े ही चुटीले अंदाज में देते हुए कहा कि मेरे जैसे डील डौल वाले आदमी को देखकर आपको भी ऐसा ही लगता होगा ।
उन्होंने कहा कि आज भी उत्तर भारत के लोग नागालैंड के बारे में बहुत कम जानकारी रखते हैं । उन्होंने कहा कि मुझसे कई लोगों ने पूछा कि नागालैंड जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है क्या ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में उच्च शिक्षा एवं जनजातीय मामलों के मंत्री तेमजेन इमना एलांग अपनी बात मजेदार अंदाज में कहने के लिए जाने जाते हैं । इससे पहले उन्होंने जनसंख्या दिवस के मौके पर भी अपनी राय रखी थी । दरअसल उनसे पूछा गया था कि भारत मे बढ़ती जनसंख्या की समस्या से कैसे निपटा जाए जिसपर उन्होंने मजेदार अंदाज में कहा कि आप भी मेरी तरह सिंगल रहो, जनसंख्या अपने आप कम हो जाएगी । यही नहीं उन्होंने सभी से सिंगल मूवमेंट को भी जॉइन करने की सलाह दी।
13 साल की उम्र में शादी हो रही थी, घर से भाग गईं आज दुनिया की 10 सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल
इस तस्वीर में आपको पहले क्या दिखा; इससे आपकी पर्सनैलिटी के बारे में सब पता चल जाएगा
बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में मंत्री तेमजेन इमना एलांग नागालैंड के उभरते हुए नेता हैं । उनके चुटीले अंदाज और टूटी फूटी हिंदी की वजह से वह नागालैंड से ज्यादा उत्तर भारतीयों के बीच प्रसिद्ध है । अपने डील डौल और भाषण कला के चलते उन्होंने बहुत कम समय मे ख्याति अर्जित की है । हाल ही में अपनी छोटी आंखों पर बात करके भी वह काफी चर्चित हुए थे।