Funny Answer Sheets: Social media के जवाने में छोटी से छोटी चीजें भी वायरल हो जाती हैं। अब इन दिनों एक बच्चे की एग्जाम की आंसर सीट भी इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। वैसे टेस्ट सीट में जिस प्रकार से आंसर लिखा गया है। उसके बाद से उसका वायरल हो ना तो बनता ही है। क्योंकि छात्र ने सवाल का जवाब बहुत ही दिलचस्प तरीके से दिया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो हुआ है।
Funny Answer Sheets: बता देंगे छात्र ने आंसर शीट में ऐसी-ऐसी बातें लिखी हैं। जिसे पढ़कर आप अपना माथा पकड़ लेंगे। तो चलिए देखते हैं कि क्या लिखा है?
इस पोस्ट में
बता दें कि एग्जाम में बच्चे से भाखड़ा नांगल परियोजना से जुड़े एक सवाल पूछा गया था। ऐसे में बच्चे ने शुरुआत में तो लिखा कि डैम सतलज नदी पर बना हुआ है। लेकिन जैसे ही वह आगे लिखता गया उसे पढ़कर आपकी हंसी छूट सकती हैं। छात्र ने अपने आंसर को सरदार पटेल से लेकर पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं गुलाब की खेती से लेकर लंदन, जर्मनी एवं वर्ल्ड वार तक ले गया जो हर किसी के समझ से बाहर है।
Twin Tower गिरते ही लोग सहम गए, महज 9 सेकेंड में बिल्डिंग हुई धाराशाई
भड़काऊ भाषण मामले में CM Yogi पर मुकदमा चलेगा या नहीं, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
हालांकि इस आंसर की सबसे खास बात यह है कि बच्चा शुरुआत में ही डैम के बारे में बात करता है। फिर बीच में कुछ भी लिख देता है एवं उसके बाद से अंत में वह वापस पंजाब और सतलज नदी से होते हुए डैम के बारे में बता देता है। इस तरह से वह अपना पूरा आंसर कंप्लीट कर देता है। टीचर भी बच्चे का यह आंसर देखकर अपना माथा पकड़ लेता है। बच्चे को 10 में से जीरो नंबर देकर नीचे लिख देता है, “टीचर कोमा में है।”
बच्चे की आंसर शीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। छात्र की इस सीट को इंस्टाग्राम पर “फन की लाइफ” नाम के अकाउंट से शेयर किया है। इसके वायरल होते ही इस पर मजेदार कमेंट आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने छात्र के चरण स्पर्श करने की इच्छा भी जताई है तो किसी ने सवाल के जवाब को इस अंदाज में लिखने के लिए छात्र को 21 तोपों की सलामी देने की बात कही है।
दरअसल कुछ लोगों ने तो इस टैलेंट की काफी तारीफ भी की है। वहीं पर टीचर ने बच्चे के आंसर शीट चेक करते ही मजाकिया अंदाज में लिख दिया है कि वो कोमा में है।