Best Camera Phone: बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में चाइनीज कंपनियों का दबदबा, iPhone को भी धकेला पीछे

Published by

Best Camera phone 2022: साल 2022 के सबसे बेस्ट कैमरा वाले स्मार्टफोन्स की रेटिंग सामने आ चुकीहै। आपको जानकर शायद हैरानी हो सकती है क्योंकि इस रेटिंग में आईफोन 13 प्रो को सबसे कम पॉइंट मिले हैं और इसी वजह है कि यह फोन लिस्ट में सबसे नीचे है। तो चलिए जानते हैं डीटेल में।

यूजर्स स्मार्टफोन खरीदते वक्त कैमरा स्पेसिफिकेशन्स पर हमेशा से खास ध्यान देते हैं। रील्स और सेल्फी के इस जमाने में हर यूजर सबसे बेस्ट कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। किंतु, ज्यादातर यूजर यही मानते हैं कि कैमरा के मामले में iPhone ही सबसे बढ़िया ऑप्शन हैं। हालांकि, हाल ही में जारी हुई (Best Camera Smartphones 2022) स्मार्टफोन कैमरा रेटिंग्स को जानकर आप जरूर चौंक जाएंगे। DXOMARK ने साल 2022 के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स की रेटिंग रिलीज की है, जिसमें iPhone 13 Pro को सबसे आखिरी पायदान (5th rank) पर स्थान मिला है। इन सभी स्मार्टफोन की रेटिंग्स में सबसे बढ़कर कमाल की बात यह है कि इसमें चाइनीज कंपनियों के स्मार्टफोन्स (Chinese Smartphone 2022) का दबदबा रहा है।

Best Camera Phone पहले नंबर पर मौजूद हैं ऑनर का फोन

Best Camera Phone

Best Camera Phone- Honor Magic4 Ultimate को DXOMARK की रेटिंग में पहला स्थान मिला है। Honor को रेटिंग में 146 पॉइंट मिले हैं। यह फोन पेंटा रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध है। साथ ही इस फोन में 50 मेगापिक्सल के OIS प्राइमरी कैमरा के साथ ही एक 50 मेगापिक्सल का स्पेक्ट्रम इनहैंस्ड कैमरा, 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 3.5x डिजिटल जूम वाला एक पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस और डेप्थ सेंसर भी शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए Honor Magic4 Ultimate में 3D डेप्थ सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

दूसरे नंबर पर हुवावे 50 प्रो

हुवावे 50 प्रो इस रेटिंग में 144 मार्क्स के साथ दूसरे नंबर पर है। हुवावे 50 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे के साथ ही 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 40 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर भी शामिल है। साथ ही, कंपनी इस फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी ऑफर कर रही है।

शाओमी Mi 11 अल्ट्रा तीसरे नंबर पर

Best Camera Phone

Nursing chai wali- बच्चे को पालने के लिए चाय बेच रही हूं, इस मां की कहानी आपको भी रुला देगी

क्या आप छिपे हुए हिरण को 9 सेकंड के भीतर देख सकते हैं?

Best Camera Phone, शाओमी Mi 11 अल्ट्रा कैमरा के मामले में लाजवाब है। यही वजह है कि DXOMARK की रेटिंग में इसे 143 पॉइंट मिले हैं। शाओमी इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी ऑफर कर रही है। वहीं, शाओमी Mi 11 अल्ट्रा 50 मेगापिक्सल के OIS प्राइमरी कैमरा के साथ, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 48 मेगापिक्सस का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा भी शामिल है। शाओमी Mi 11 अल्ट्रा में मिलने वाला यह पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा 5X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट कर सकता है। कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी Mi 11 अल्ट्रा के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा भी ऑफर किया है।

शानदार परफॉर्मेंस के साथ हुवावे मेट 40 प्रो

हुवावे के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को चौथा नंबर दिया गया है। DXOMARK की रेटिंग्स में इसे 139 पॉइंट मिले हैं। हुवावे मेट 40 प्रो पांच रियर कैमरे के साथ ही 50 मेगापिक्सल का OIS प्राइमरी कैमरा , 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का 3x ऑप्टिकल जूम वाला टेलिफोटो लेंस, 10x ऑप्टिकल जूम वाला 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस और डेप्थ सेंसर के साथ अवेलेबल है। हुवावे मेट 40 प्रो के फ्रंट में कंपनी 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और साथ ही एक डेप्थ सेंसर भी दे रही है।

ऐपल iPhone 13 Pro 5वें नंबर पर

Best Camera Phone, iPhone 13 Pro को DXOMARK की कैमरा रेटिंग में 137 पॉइंट मिले और इसकी रैंकिंग 5 रही है। iPhone 13 Pro में 12 मेगापिक्ल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 12 मेगापिक्सल का एक टेलिफोटो कैमरा और एक डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए iPhone 13 Pro में कंपनी 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है।

Recent Posts