FIR Filed Against on Vaibhav Gehlot: राजस्थान की सियासत में बड़ा भूचाल उस समय संभावित हो गया। जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, एक बड़े घोटाले के आरोप के घेरे में आ गए। और उन पर एफ आई आर दर्ज करा दी गई, इस घटना के बाद एक ओर जब वैभव गहलोत कटघरे में खड़े होने की कगार पर है। तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर भी लोगों की संदेह से भरी हुई निगाहे उठना लाजमी है, क्या है, पूरा मामला आइए जानते हैं…!
इस पोस्ट में
आगे बढ़ने से पहले, सबसे पहले आपको यह बता देते हैं, कि वैभव गहलोत है, कौन और इनकी क्या प्रोफाइल है।
आप में से बहुत सारे लोग वैभव गहलोत को जानते होंगे, जो लोग नहीं जानते हैं। उनको बता दें, कि वैभव गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे होने के साथ-साथ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, इस प्रकार वैभव गहलोत की प्रोफाइल भी अपने आप में एक बड़ी प्रोफाइल है। इसलिए वैभव पर एफ आई आर होना और आरोपों में घिरना एक बड़ा विषय बन जाता है।
FIR Filed Against on Vaibhav Gehlot अब आपको यह बताते हैं, कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत पर आखिरकार f.i.r. किसने दर्ज कराई है..? और कौन है…? वह व्यक्ति जिसने वैभव गहलोत पर आरोप लगाए। आपको बता दें, कि यह सब करने वाले नासिक के एक कारोबारी *सुशील भालचंद्र पाटील* है।
आपको बता दें, सुशील भालचंद्र पाटील ने वैभव गहलोत व अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज कराई है।
अब आपको यह बताते हैं, कि एफ आई आर दर्ज कराते समय क्या आरोप लगाए गए हैं, मीडिया सूत्रों के मुताबिक प्राप्त हो रही खबर के अनुसार सुशील भालचंद्र पाटील ने वैभव गहलोत पर महाराष्ट्र के पर्यटन विभाग में e-toilet सहित सरकारी विभागों में निविदा दिलाने के नाम पर 6.80 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। तथा इसी आरोप में वैभव गहलोत सहित अन्य 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
हालांकि मीडिया में सबसे ज्यादा उछलने वाला चेहरा वैभव गहलोत का है। परंतु खास बात यह है, कि इस पूरे प्रकरण में वैभव गहलोत मुख्य आरोपी नहीं है। बल्कि वैभव गहलोत सहित 14 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मुख्य आरोपी गुजरात कांग्रेस के सचिव सचिन पुरुषोत्तम वालेरा को बनाया गया है।
जी हां,सचिन पुरुषोत्तम वालेरा ही इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी है,क्योंकि वैभव गहलोत की प्रोफाइल सचिन वालेरा की प्रोफाइल से बड़ी है। इसलिए वैभव गहलोत का नाम मीडिया में तेजी से उछल रहा है।
ऐसा गांव जहाँ हिन्दू और मुस्लिम आपस में शादी करते है एक परिवार में भाई हिन्दू तो दूसरा भाई मुस्लिम
”फिल्म से समाज का दो टुकड़ों में होगा विभाजन”, The Kashmir Files पर नाना पाटेकर ने खुलकर कहीं ये बात
6.80 करोड़ की धोखाधड़ी के अतिरिक्त एक बड़ा आरोप यह भी लगाया गया है, कि सचिन वालेरा ने क्रिकेट में सट्टा लगाने का भी कार्य किया है, यह आरोप कितना सत्य है। और कितना असत्य इस बात की पुष्टि तो जांच के बाद ही हो सकेगी लेकिन यह आरोप और इन आरोपों के आधार पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी राजस्थान की व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह जरूर लगाती है।
हालांकि वैभव गहलोत का कहना है, की यह सब आरोप झूठे और निराधार हैं, तथा चुनावी स्टंट है। इस प्रकार वैभव गहलोत ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।