Categories: Viral News

Elon Musk ने ट्वीट में कहा कि मेरा गूगल के फाउंडर की पत्नी के साथ कोई अफेयर नहीं है

Published by
Elon Musk

कोई रोमांटिक कहानी नहीं है

Elon Musk:; टेस्ला के CEO एलन मस्क ने गूगल को-फाउंडर की पत्नी से अफेयर की खबरों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि गूगल को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन मेरी एक अच्छी फ्रेंड हैं
उनकी पत्नी से अफेयर की खबरें बकवास हैं।

अमेरिका अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रविवार को एक रिपोर्ट में दावा किया था कि सर्गेई की पत्नी निकोल से मस्क का अफेयर है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि ब्रिन ने इसी year jan में निकोल से डायवोर्स की अर्जी दी।

Elon Musk बोले, गूगल को-फाउंडर की पत्नी से अफेयर नही

Elon Musk

Elon Musk ने Monday को ट्वीट कर इस रिपोर्ट का उत्तर दिया। कहा- ये सब निराधार है। सर्गेई और मैं गहरे दोस्त हैं। कल रात हम एक पार्टी
में एक ही साथ गए थे। पिछले तीन साल में मैंने निकोल को सिर्फ दो बार देखा है, दोनों बार कई लोग हमारे आसपास थे, कुछ भी रोमांटिक नहीं है।

मस्क ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट पर भी रिएक्शन दिया। ट्वीट में लिखा- इस साल चरित्र हनन नए स्तर पर पहुंच गया है, लेकिन ये आर्टिकल कुछ नहीं हैं। मैं पागलों की तरह काम करता हूं। मेरे पास इस तरह की चीजों के लिए टाइम नहीं। कोई की-पर्सन इन आरोपों में शामिल नहीं है। क्या इनका इंटरव्यू लिया भी गया है!

4 साल पहले हुई निकेल और संगोई का विवाह

Elon Musk

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिन और शनहान लम्बे समय से अपनी विवाह में आए मुश्किलों का सामना कर रहे थे।

सर्गेई ने 2018 में निकोल शानहान से शादी की थी। निकोल लीगल टेक फाउंडर हैं। 2018 में ही उनकी बच्ची ने जन्म लिया था। वॉल स्ट्रीट की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क और निकोल के बीच पिछले साल दिसंबर में अफेयर हुआ। इस दौरान सर्गेई और निकोल साथ रह रहे थे। इसके कुछ हफ्तों बाद ही आपसी मतभेदों का हवाला देते हुए ब्रिन ने तलाक की अर्जी दी थी।

आर्क्रेस्टा में काम करने वाली लड़कियो की स्टेज के पीछे की सच्चाई लोग करते हैं ऐसे भद्दे- भद्दे कमेंट

भारतीयों में टैलेंट तो कूट कूट कर भरा है, यकीन नहीं है तो देखिए इन फोटोज को..

रिपोर्ट में ये दावा- Elon Musk सर्गेई से क्षमा मांगने के लिए उनके पीछे दौड़े थे

कहा जा रहा है कि यह अफेयर तब शुरू हुआ, जब मस्क और उनकी गर्लफ्रेंड ग्रिम्स का ब्रेकअप हुआ था।
रिपोर्ट में कहा गया कि सर्गेई के तलाक की अर्जी देने के बाद मस्क ने उनसे माफी मांगने की कोशिश की। एक पार्टी में तो मस्क माफी के लिए सर्गेई के पीछे-पीछे दौड़ रहे थे। ब्रिन ने उनकी माफी स्वीकार तो कर ली, लेकिन पुराने दोस्तों के बीच अब कोई रिश्ता नहीं है। ब्रिन ने ही 2008 के आर्थिक संकट के दौरान एलन मस्क की electric car कंपनी टेस्ला को दिवालिया होने से बचाया था।

Recent Posts