Election 2022: सोशल मीडिया से अनभिज्ञ नेता जी,कैसे लड़ेंगे चुनाव

Published by
Election 2022

Election 2022: एक तरफ जब लगभग सभी गतिविधियाँ ऑनलाइन वर्ल्ड को तरफ बढ़ रही हैं उस समय यह आँकड़ा सबको आश्चर्य चकित कर देने वाला है कि इस दौर में भी बहुतायत प्रत्याशी ऐसे हैं जो सोशल मीडिया से दूर हैं,सोशल मीडिया से दूर होना कई मामलों में प्रश्न चिन्ह खड़ा करता गया कि अगर व्यक्ति सोशल मीडिया पर है ही नही तो उसे यह कैसे पता होगा कि आखिर कहाँ क्या चल रहा है,बहरहाल आज हम आपको एक जिले के उदाहरण के साथ बताने वाले हैं की आपके कितने प्रत्याशी सोशल मीडिया से अब तक दूर हैं।

प्रयागराज जनपद का है आँकड़ा

हम जो डाटा आपको देने जा रहे है वह उत्तर प्रदेश के प्रयाग जनपद का है,आपको बता दें कि प्रयाग जनपद में कुल 12 विधानसभा सीटे हैं जिनपर जल्द ही चुनाव होने वाला है,आज हम आपको इन्ही सीटों के प्रत्यशियो का हाल बताने वाले हैं।

क्या है शहर उत्तर व शहर दक्षणी की स्थिति

चलिये सबसे पहले बात करते हैं शहर दक्षिण की,आपको पता होगा कि शहर दक्षिण में कुल 13 प्रत्याशी हैं और आपको आश्चर्य होगा कि इनमें से महज 7 प्रत्याशी ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं अर्थात 6 प्रत्याशी अब तक सोशल मीडिया से दूर हैं वही बात अगर शहर उत्तरी की करें तो यहाँ कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमे से 4 सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं जबकि 5 अब तक दूर हैं।

इनकी एक के बाद एक मिमिकरी सुन, हँसते- हँसते पेट में दर्द हो गया

बिना आरटीओ जाए और बिना टेस्ट दिए ऑनलाइन बनवा सकेंगे लर्नर्स लाइसेंस..

शहर पश्चिम भी है पीछे

शहर पश्चिम की अगर बात करें तो यहां पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं और इनमें से सिर्फ 4 प्रत्याशी ऐसे हैं जो सोशल मीडिया से जुड़े हुये हैं,बाकी के 8 प्रत्याशी इस दौर में भी सोशल मीडिया से दूर हैं।

क्या है फाफामऊ,मेजा और प्रताप पुर की स्थिति….

अब जरा सा गौर करते हैं Election 2022 विधानसभा मेजा,फाफामऊ और प्रतापपुर के प्रत्याशियों पर तो आपको बता दें कि फाफामऊ से कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमे से सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ 7 प्रत्याशी हैं,वहीं मेजा से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमे से सोशल मीडिया पर मात्र 5 प्रत्याशी सक्रिय हैं,अगर प्रतापपुर सीट की करें तो यहाँ से कुल 25 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमे से 11 आपको सोशल मीडिया पर दिख जायेंगे।

फूलपुर,करछना और बारा

फूलपुर,करछना और बारा विधानसभा के प्रत्याशी भी कुछ खास एक्टिव नहीं हैं, आपको बता दें कि फूलपुर से 15 प्रत्याशी हैं जिनमे से 4 सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं जबकि करछना से 12 प्रत्याशियों में से मात्र 6 प्रत्याशी सोशल मीडिया पर हैं,यही आँकड़ा बारा का भी है,बारा विधानसभा से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमे से 6 सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।

क्या है सोरांव,कोरांव और हंडिया की स्थिति….

सोरांव, कोरांव और हंडिया की स्थिति भी कुछ ख़ास नहीं है..सोरांव से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमे से सिर्फ 3 ही सोशल मीडिया पर हैं वहीं कोरांव से 12 में से 4 और हंडिया से 12 में से 6 प्रत्याशी सोशल मीडिया पर हैं।
तो इस प्रकार आप देख सकते हैं की बहुतायत प्रत्याशी सोशल मीडिया से अब तक दूर हैं,जो कहीं न कहीं सही नही है।

Election 2022

Recent Posts