Draupadi Murmu बनीं देश की 15 वीं राष्ट्रपति,25 जुलाई को लेंगी शपथ

Published by
Draupadi Murmu

Draupadi Murmu: देश को नया राष्ट्रपति मिल गया है । आदिवासी समाज से आने वाली राजग उम्मीदवार Draupadi Murmu ने प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के खिलाफ 50 फीसदी से अधिक मत प्राप्त कर लिए हैं । जैसी कि उम्मीद थी भाजपा और उसके घटक दलों ( नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) की साझा उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Draupadi Murmu जी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन होने की शुभकामनाएं दी हैं ।

बता दें कि ओडिसा के आदिवासी समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू की देश की प्रथम महिला होने पर उनके गृहनगर रायरंगपुर में जश्न का माहौल है । लोग आदिवासी नृत्य करते हुए ओडिसा की बेटी के राष्ट्रपति चुने जाने पर जश्न मना रहे हैं । राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल पीसी मोदी ने तीसरे राउंड के बाद द्रौपदी मुर्मू के अगले राष्ट्रपति बनने पर मुहर लगा दी है । बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 3219 कुल वोटों ( वोट की वैल्यू 838839) में से राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को 2161 वोट मिले( 577777 वैल्यू) । जबकि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को 1058 मत प्राप्त हुए( वैल्यू 261062) ।

PM मोदी, यशवंत सिन्हा सहित तमाम दिग्गजों ने दी बधाई

Draupadi Murmu

देश की अगले राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित हुईं द्रौपदी मुर्मू की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है । pm मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि Draupadi Murmuने झारखंड के राज्यपाल के तौर पर अभूतपूर्व कार्य किया है । इसके अलावा वह एक बेहतरीन विधायक और मंत्री भी रही हैं । आशा और विश्वास है कि मुर्मु जी एक बेहतरीन राष्ट्रपति साबित होंगी जो आगे बढ़कर देश की प्रगति में सहयोग करेंगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कैबिनेट में शामिल अन्य वरिष्ठ सदस्यों , बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आदि ने द्रौपदी मुर्मू के आवास पर पहुंचकर उन्हें राष्ट्रपति बनने की बधाई दी है ।

Draupadi Murmu

वहीं विपक्षी उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति चुनावों में द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ लड़ रहे यशवंत सिन्हा ने भी द्रौपदी मुर्मू की जीत पर उन्हें बधाई दी है । यशवंत सिन्हा ने अपनी प्रतिद्वंदी और देश की अगली राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुईं द्रौपदी मुर्मू को जीत की बधाई देते हुए लिखा कि उम्मीद है कि मुर्मु जी बतौर 15 वीं राष्ट्रपति एप्ने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगी और बिना किसी भय या पक्षपात के काम करेंगी । इसके अलावा विपक्ष के साझा उम्मीदवार रहे यशवंत सिन्हा ने कहा कि वह देश से खत्म होते लोकतंत्र को वापस लाने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे ।

Draupadi Murmu

वहीं Draupadi Murmu के गृहराज्य ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भी द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है । उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि ओडिशा के लिए यह गौरव के क्षण हैं । बता दें कि सीएम नवीन पटनायक ने विपक्ष में शामिल होते हुए भी द्रौपदी मुर्मू को वोट देने का ऐलान किया था ।

देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति

राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल करते ही द्रौपदी मुर्मू का भारत के अगले राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया है । उन्होंने गुरुवार को हुई मतगणना में अब तक करीब 64 प्रतिशत मत हासिल कर लिए हैं । इसके साथ ही वह देश की पहली महिला आदिवासी महामहिम होने का गौरव प्राप्त करेंगी । ओडिशा से आने वाली द्रौपदी मुर्मू की जीत के बाद उनके गृहराज्य में जश्न का माहौल है और लोग पारम्परिक नृत्य कर खुशी का इजहार कर रहे हैं । वहीं द्रौपदी मुर्मू की ससुराल पहाड़पुर गांव में भी जश्न का माहौल है । ओडिशा से देश को नया राष्ट्रपति मिलने की खुशी लोगों के चेहरों पर देखी जा सकती है ।

देखिए कैसे एक लड़का जमीन के नीचे गुफा बनाकर, उसके अंदर रियाज करता हैं क्योंकि मकान नहीं है

पहली बार विधानसभा में 182 विधायकों की जगह बैठेंगे बच्चे, CM और नेता विपक्ष बन रचेंगे इतिहास

25 जुलाई को लेंगी राष्ट्रपति पद की शपथ

एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए देश की 15 वीं राष्ट्रपति के रूप में 25 जुलाई को शपथ लेंगी । बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है । बता दें कि देश के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब कोई महिला देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होंगी । इससे पहले प्रतिभा पाटिल ने राष्ट्रपति पद पर आसीन हुईं थीं ।

Recent Posts