Categories: Viral News

मेट्रो में सीट पर पैर फैलाकर बैठी लड़की की फ़ोटो शेयर कर बुरी तरह फंस गईं IAS, लोगों ने जमकर ली क्लास

Published by
Dr Sumita Misra IAS

Dr Sumita Misra IAS: सोशल मीडिया में आये दिन कोई न कोई फ़ोटो या वीडियो वायरल होता रहता है । आमजन से लेकर ऊंचे पदों पर बैठे लोग भी ऐसी फ़ोटो या वीडिओज़ शेयर करते रहते हैं । हाल ही में इसी तरह की एक वायरल फ़ोटो को आईएएस सुमिता मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गयी हैं और लोग उन्हें कुछ भी शेयर कर देने के लिए ट्रोल कर रहे हैं ।

क्या है पूरा मामला

Dr Sumita Misra IAS

इस पूरे विवाद की जड़ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में कार्यरत dr सुमिता मिश्रा द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट है । शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से आईएएस ने एक फोटो साझा की थी जिसमें एक महिला ट्रेन की सीट में पैर फैलाकर बैठी है और आराम से फोन में व्यस्त हैं जबकि वहीं पास में ही एक युवक कंधे पर बैग लटकाए खड़ा है । आईएएस इसी फ़ोटो को शेयर करने के बाद ट्विटर यूज़र्स द्वारा ट्रोल की जा रही हैं । दरअसल इस फोटो के साथ आईएएस सुमिता मिश्रा ने जो कैप्शन दिया है वह लोगों को रास नहीं आ रहा है ।

फ़ोटो शेयर करते हुए आईएएस ने कही ये बात

Dr Sumita Misra IAS

शुक्रवार को आईएएस डॉ सुमिता मिश्रा ने ट्विटर अकाउंट से मेट्रो की यह फोटो साझा की है । इस फोटो को शेयर करते हुए आईएएस ने एक कैप्शन भी दिया है । उन्होंने पंचायत सीरीज से फेमस हुए डायलॉग को दोहराते हुए लिखा कि देख रहे हो विनोद ।। कई बार महिलाएं भी गलत होती हैं।। आईएएस द्वारा ये कैप्शन देकर फ़ोटो शेयर किए जाने के बाद से ही यूज़र्स उनपर हमलावर हो गए और नसीहतें देने लगे ।

लोगों ने आईएएस पर भड़कते हुए कहा कि जब तक पूरा प्रूफ न हो जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों को इस तरह से कुछ भी शेयर नहीं करना चाहिए । वहीं कुछ अन्य लोगों ने उन्हें महिला सशक्तिकरण को कमजोर करने का आरोप लगाया ।

Dr Sumita Misra IAS

यूज़र्स ने कहा- व्हाट्सएप फारवर्ड से बचें आईएएस

मेट्रो ट्रेन में पूरी सीट पर पैर फैलाये लड़की और पास में ही खड़े एक अन्य यात्री की फ़ोटो शेयर कर आईएएस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं । जहां यूज़र्स ने व्हाट्सएप फारवर्ड से बचने की सलाह दे रहे हैं वहीं आधी अधूरी जानकारी के साथ कुछ भी शेयर कर देने को लेकर भी लोग उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं ।

Dr Sumita Misra IAS
Dr Sumita Misra IAS

लोगों ने कहा- कोरोनकाल की हो सकती है फ़ोटो

आईएएस द्वारा जिस फ़ोटो को शेयर किया गया है उसमें महिला जिस सीट पर बैठी है उसमें कोरोना गाइडलाइंस का लोगो चिपका हुआ है । लोगों ने इसे ही मुद्दा बनाकर आईएएस को नसीहतें दे रहे हैं । एक यूजर ने लिखा कि हो सकता है ये तस्वीर कोरोना के समय की हो इसलिए सीट पर एक यात्री को ही बैठने की अनुमति हो।

ऐसी माँ जो खाना खिलाने के लिए मांग रही थी 1500 रूपए, बड़ी प्रेरणा दायक है इनकी कहानी

किंग कोबरा बैठा था बीच सड़क पर कि तभी आ गया नेवला, लम्बी चली लड़ाई में जानिए कौन जीता, देखिए वीडियो

Dr Sumita Misra IAS

ट्विटर पर खासा एक्टिव रहती हैं आईएएस सुमिता मिश्रा

आईएएस सुमिता मिश्रा अक्सर ही ट्विटर पर कुछ न कुछ यूज़र्स के साथ शेयर करती रहती हैं । वह ट्विटर पर खासा एक्टिव भी रहती हैं । 1 लाख से अधिक फॉलोवर्स रखने वाली आईएएस सुमिता के ट्वीट पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स आते हैं । बता दें कि डॉ सुमिता मिश्रा एक आईएएस हैं और वर्तमान में वह हरियाणा एग्रीकल्चरल एंड फार्मर्स वेलफेयर की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हैं । साथ ही हरियाणा पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की चेयरमैन भी हैं ।

Recent Posts