Categories: News

Earthquake Today: भूकंप के झटकों से फिर कांपी धरती, दिल्ली एनसीआर समेत ये राज्य रहे प्रभावित, 10 सेकेंड तक हिलती रही धरती

Published by
Earthquake Today

Earthquake Today: मंगलवार रात आए भूकंप के तेज झटकों ने अफगानिस्तान,पाकिस्तान समेत भारत में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । देर रात उच्च तीव्रता के झटकों से उस वक्त लोगों को खौफ का सामना करना पड़ा जब लोग डेली के रूटीन के अनुसार सोने की तैयारी में थे । 6.6 तीव्रता के एक के बाद एक आए झटकों से कई एशियाई देशों के अलावा भारत के कई राज्य भी प्रभावित रहे । रात करीब 10 बजकर 19 मिनट पर आए एक के बाद एक झटकों से धरती काफी देर तक हिलती रही जिससे लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया ।

भारत में देर रात आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर के इलाकों के अलावा हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी झटके महसूस किए गए ।

दहशत में लोग निकल आए बाहर

Earthquake Today

देर रात आए भूकंप के झटकों से लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया । दिल्ली के अलावा नोएडा,ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में लोग बहुमंजिला इमारतों से आनन फानन नीचे उतर आए और काफी देर तक बिल्डिंग के बाहर खड़े रहे । जानकारी के अनुसार उच्च तीव्रता के 2 झटके महसूस किए गए और करीब 10 सेकेंड तक धरती हिलती रही ।

वहीं मंगलवार देर रात आए भूकंप के बाद दिल्ली एनसीआर में रहने वाले संबंधियों का लोग कुशलक्षेम भी पूछते नजर आए । बता दें कि भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 आंकी गई है और अभी तक दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में जान माल की नुकसान की सूचना नहीं है । वहीं मंगलवार रात आए भूकंप से अफगानिस्तान में काफी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं ।

Earthquake Today

रात भर सहमे रहे लोग

Earthquake Today

21 मार्च को रात करीब सवा 10 बजे एकाएक धरती कंपने से लोगों में खौफ तारी हो गया । दिल्ली एनसीआर की रिहायशी इमारतों में रहने वाले लोग तेजी से नीचे उतर आए। इस बीच लोगों के अनुसार किसी को डायनिंग टेबल हिलती महसूस हुई तो किसी को कुर्सी, टीवी आदि । वहीं दिल्ली के शकरपुर इलाके में उस वक्त दहशत का माहौल हो गया जब खबर आई कि भूकंप से एक रिहायशी इमारत झुक कर टेढ़ी हो गई है ।

आनन फानन में दमकल कर्मियों को बुलाया गया । हालांकि यह अफवाह ही सिद्ध हुई । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भूकंप का पता उन्हे तब चला जब अचानक से धरती हिलने लगी और कमरे में रखे सामान,पंखे,फर्नीचर आदि तेजी से हिलने लगे ।

shivansh Prajapati, ये बच्चा तो 5G से भी तेज है

छलक उठी Manish Kashyap की आंखें, छलके आंसू, पुलिस से गुहार लगाते नजर आए दोस्त, EOU को आज रिमांड मिलने की संभावना

अफगानिस्तान का हिंदूकुश क्षेत्र रहा केंद्र

Earthquake Today

मंगलवार रात आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश क्षेत्र रहा । राष्ट्रीय भूंकप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6.6 तीव्रता के भूकंप का केंद्र जमीन से 156 किमी गहराई में था जो कि अफगानिस्तान के फयजाबाद में रहा । अफगानिस्तान के अलावा इन झटकों को पाकिस्तान के इस्लामाबाद,कजाकिस्तान सहित कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया ।

यही नहीं भूकंप के झटकों की तीव्रता इतनी थी कि भारत,पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अलावा किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान,उज़्बेकिस्तान और चीन में भी झटके महसूस किए गए । बता दें कि यह इस साल तीसरी बार है जब दिल्ली सहित आसपास के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं ।

इस वजह से आता है भूकंप

Earthquake Today, दुनिया में आए दिन कहीं न कहीं से भूकंप के आने की खबरें सामने आती रहती हैं । भूकंप से न सिर्फ भयंकर जन हानि होती है बल्कि प्रभावित क्षेत्र के समूचे इलाके जमींदोज हो जाते हैं । हाल ही में तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से हजारों लोगों की जाने गईं । ऐसे में बता दें कि भूकंप तब आता है जब हमारी धरती के अंदर मौजूद प्लेट्स टकराती हैं । धरती की सरंचना के आधार पर प्लेट्स 7 तरह की होती हैं जो कि निरंतर घूमती रहती हैं ।

जब ये प्लेट्स घूमते हुए टकराती हैं तो जो ऊर्जा पैदा होती है वह बाहर आने का रास्ता खोजती है । जिस जगह पर टकराहट होती है वहां फाल्ट जोन बन जाता है और धरती से बाहर आने वाली यही ऊर्जा भूकंप के रूप में जानी जाती है।

Recent Posts