Delhi Beggar Viral Photo Looks Like Model: सोशल मीडिया पर कौन से दिन कब और क्या वायरल हो जाए यह कहना अब नामुमकिन लग रहा है। आए दिन हम देखते हैं कि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो जाते हैं जिन्हें लाखों व्यूज ऑन लाइक्स मिलते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सामान्य लोगों को चंद मिनटों में ही दुनिया भर में लोग जानने लगते हैं। सोशल मीडिया ही एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसने कहीं छोटे से लोगों को आज स्टार्स बना दिया है।
इससे कोई ही फर्क नहीं पड़ता कि कौन से व्यक्ति का कौन स बैकग्राउंड है, बस एक बार वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पसंद कर लिया जाए, तो फिर उसकी किस्मत ह पलट जाती है.। इन दिनों भी हीरो के ‘स्वैग’ मैं भीख मांग रहे हैं दिल्ली की एक भिखारी का लूक काफी वायरल हो रहा है। दिल्ली के ट्रैफिक सिग्नल पर मौजूद इस शख्स (Delhi Beggar Looks Like Model) की फोटो पर इंटरनेट दीवाना हुआ जा रहा है। कोई उसे ऋतिक रोशन कह रहा है तो कोई पुष्पा के अल्लू अर्जुन से उसकी कंपैरिजन कर रहा है।
इस पोस्ट में
इन दिनों भी सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक भिखारी का लुक सुर्खियों में है। वायरल हो रही इस भिखारी की तस्वीर देखकर आप भी धोखा खा सकते है। वायरल हो रही इस तस्वीर में काले रंग की टी-शर्ट और चश्मे में नजर आ रहा शख्स जिस ‘स्वैग’ के साथ ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी कारों के बीच टहलता हुआ नजर आ रहा है। तस्वीर में वो क्लासी सनग्लासेज़ के साथ बढ़ी हुई दाढ़ी में दिखाई दे रहा है। उसने हाथों में बैसाखी पकड़ी हुई है,
जिससे पता चल रहा है कि उसके पैरों में कुछ दिक्कत है वरना उसका लुक किसी हाई क्लास मॉडल से कम नही है. लोगों ने इस शख्स (Delhi Beggar Looks Like Model) की तस्वीर को देखते ही इस पर जमकर लाइक्स बरसा दिए। इतना ही नहीं युजर्स ने भिखारी की तुलना आदित्य रॉय कपूर, ऋतिक रोशन और पुष्पा वाले अल्लू अर्जुन तक से कर दी क्योंकि उसे देखकर ऐसा माना ही नहीं सकते है कि वह सचमुच भिखारी है। कवलजीत सिंह बेदी नाम के युजर ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “Delhi beggars”।
अब यह अनजान शख्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। इस खबर को लिखे जाने तक इसे 20,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और सोशल मीडिया यूजर्स अब भी यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि तस्वीर में दिख रहा शख्स भिखारी ( Delhi Beggar Viral Photo) है। कई यूजर्स ने इस अनजान शख्स की तुलना फिल्म स्टार्स से कर दी है। तस्वीरों को देखने के बाद लोग क्या-क्या कह रहे हैं, यहां उसके कुछ ट्विट मौजूद हैं.
भाजपा के झंडे को तिरंगा बताने वाली ये महिलाएं राष्ट्र गान ऐसे गाती हैं, सुनकर आप हंसने लगेंगे
भारत मना रहा है 76 वां स्वतंत्रता दिवस; जानिए pm modi ने लाल किले से भाषण देते हुए क्या कहा
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया कि यह शख्स कोई भीख मांगने वाला इंसान है। आखिरकार कंवलजीत सिंह बेदी ने अपने कार की डैशबोर्ड फुटेज दिखाकर क्लियर किया कि ये वाकई एक भिखारी (Delhi Beggar Viral Photo) की ही तस्वीर है।