Categories: NewsViral

Delhi Airport: वियतनाम से 22.5 लाख की पिस्टल लाते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर 45 हैंड गन के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

Published by

Delhi Airport पर कस्टम डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।कस्टम की इस कार्यवाही में 45 हैंड गन के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।जब्त की गई पिस्टल की अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी वियतनाम से हैंड गन को लेकर लौट रहे थे। फ़िलहाल पुलिस इन दोनों से पूछताछ में लगी है।

Delhi Airport

10 जुलाई को वियतनाम से लौटते हुए दो ट्रॉली बैग में लाए थे हैंड गन

गिरफ़्तार किए गए आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह और जसविन्दर कौर के नाम से हुई है। दोनों पति पत्नी हैं और 10 जुलाई को दोनों ही वियतनाम से लौटे थे। वियतनाम से लौटते हुए जगजीत अपने साथ दो ट्रॉली बैग लेकर आया था। यह बैग वियतनाम में जगजीत को उनके भाई मंजीत ने दिए थे,जो बैग देने के लिए फ्रांस के पैरिस से वियतनाम आया था।

Delhi Airport

पूर्व में भी लेकर आ चुके हैं हैंड गन

पुलिस की पूछताछ में आरोपी जगजीत सिंह और जसविन्दर कौर ने खुलासा किया है कि इससे पहले वह टर्की से 25 हैंड गन लेकर आ चुके हैं।टर्की से जिन हैंड गन को वह लाए थे उसके कीमत करीब 12.5 लाख रुपए थी।

कस्टम विभाग को मिली थी सूचना

Delhi Airport

राम धारी सिंह दिनकर के गांव वाले क्यों बोल रहे कुमार विश्वास को पैसे लेने वाले कवि

जानिए एक ऐसे शख्सियत के बारे में जिसने ‘विप्रो’ में नौकरी छोड़ यूट्यूब से करोड़ों रुपए कमाया…

दोनों आरोपी पति-पत्नी वियतनाम के जो हो ची मिन्ह से दिल्ली फ्लाइट लेकर पहुंचे थे। कस्टम विभाग को आरोपियों के विषय में पूर्व सूचना मिली थी।आरोपियों को ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट पर जाते वक्त रोका गया। दिल्ली एयरपोर्ट में आरोपियों के साथ उनकी 2 वर्ष की बेटी यासमीन कौर महल भी थी।

आरोपियों की 2 साल की बच्ची को किया गया दादी के हवाले

दोनों पति पत्नी के गिरफ्तारी के पश्चात बच्ची को उसकी दादी के हवाले कर दिया गया। दोनों आरोपी डिफेंस कॉलोनी भोंडसी गुड़गांव के रहने वाले हैं।ज्ञातव्य हो कि हैंड गन के जरिए कई आपराधिक वारदातों को यह अंज़ाम दे चुके हैं।

Recent Posts