Rajnath Singh : रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने बताया कि महात्मा गांधी के बाद से PM Narendra Modi एकमात्र ऐसे नेता हैं। जिन्होंने भारत की जन भावनाओं को समझा है। ऐसे नेता है जो सीधे लोगों से जुड़ते हैं एवं लोग उन पर भरोसा करते हैं। यह बात रक्षा मंत्री ने सोमवार को अजय सिंह की पुस्तक “द आर्किटेक्ट ऑफ न्यू बीजेपी” के विमोचन के मौके पर कही।
इस पोस्ट में
बता दें कि पुस्तक “द आर्किटेक्ट ऑफ न्यू बीजेपी” के विमोचन के मौके पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने प्रधानमंत्री Modi के नेतृत्व की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि अजय सिंह द्वारा लिखी गई ये किताब प्रधानमंत्री Modi के जीवन पर नहीं बल्कि लोगों से जुड़ने की उनकी बेजोड़ क्षमता पर लिखी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री Modi ने विचारधारा से समझौता किए बिना अपने नव विचारों से बीजेपी को “चुनाव जीतने वाली मशीन” बना दिया है। बीजेपी की विचारधारा एवं राजनीतिक घटनाओं में पार्टी की “अजेय” यात्रा में योगदान दिया है। लेकिन इस कांसेप्ट को लोगों तक ले जाने उनका विश्वास जीतने की Modi की रजनीति का कोई तोड़ नहीं है।
रक्षा मंत्री ने बताया कि आरएसएस और बीजेपी द्वारा उन्हें जो भी काम सौंपा गया उसे बखूबी पूरा किया। वह हर जिम्मेदारी पर खरे उतरे। प्रधानमंत्री Modi की तारीफ करते हुए Rajnath Singh ने बताया कि वर्तमान में स्वतंत्र भारत में उनके जैसा कोई भी दूसरा नेता नहीं है। उन्होंने बताया कि ऐसा दुर्लभ व्यक्ति एवं संगठनात्मक कौशल बिना दैव्य क्षमता के बिना संभव नहीं है।
द आर्किटेक्ट ऑफ न्यू बीजेपी के विमोचन पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि Modi की स्थाई लोकप्रियता ने न केवल भारतीय बल्कि वैश्विक नेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि सत्ता विरोधी लहर को अक्सर लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वालों के खिलाफ एक कारक के रूप में गिना जाता है। लेकिन लोग PM से थके नहीं हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का यह कहना है कि Modi से परे सोचने वाले विपक्षी दलों के लिए एक स्पष्ट संदर्भ को 2029 के बाद की अवधी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
इस गिरगिट में है कुछ खास, सिर्फ बाज नजर वाला ही खोज पायेगा, 9 सेकेंड में पूरा करना है चैलेंज
जब किसी नेता या प्रशासन ने पुल नही बनवाया गांव वालो ने चंदे से नदी पर बना लिया पुल
वहीं एनडीए के अन्य विरोधी दलों की तरफ से इशारा करते हुए रक्षा मंत्री ने यह कहा कि जाति और समुदाय की सीमाओं को तोड़कर एक ऐसा मॉडल तैयार किया है। जिसका कोई मुकाबला नहीं है।
चूंकि कुछ लोग मुकाबले की तलाश में है लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लग रही। उन्होंने आगे बताया कि मेरा यह मानना है कि महात्मा गांधी के बाद से अगर कोई एक ऐसा नेता है जो देश की जनता की भावनाओं को समझ सकता है तो उनका नाम है Narendra Modi। मुझे ऐसा कहने में कोई हिचक नहीं है।
बीजेपी नीति में नए बदलाव एवं प्रधानमंत्री Modi के नेतृत्व के विषय पर पुस्तक “द आर्किटेक्ट ऑफ न्यू बीजेपी” लिखी गई है। जिसके लेखक अजय सिंह है।
पुस्तक में पार्टी के भविष्य में प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई है। पुस्तक पार्टी कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षकों और नेताओं के साथ व्यापक साक्षात्कार के आधार पर लिखी गई है। हालांकि पुस्तक में बीजेपी दिग्गजों के नेतृत्व की सराहना करते हुए यह कहा गया कि भाजपा ने जनता के सामने नेतृत्व का एक ऐसा मॉडल दिया है कि वह चुनाव जीतने वाली मशीन में बदल गई।