Categories: क्रिकेट

CSK vs LSG:पहली जीत के इंतजार में दोनों टीमें; जानिए किसका पलड़ा है भारी

Published by
CSK vs LSG

CSK vs LSG: टाटा आईपीएल-15 में अपना शुरुआती मुकाबला हारने वाली CSK vs LSG आज जीतकर पटरी पर लौटना चाहेंगी।कागजों में मजबूत दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है।आज शाम ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में होने वाले मैच का दोनों टीमों के प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच यह पहला मैच होगा।दोनों ही टीमें अपना शुरुआती मुकाबला पहले बल्लेबाजी करते हुए हार चुकी हैं।ज्ञात हो कि आईपीएल के इस सीजन में मैच भारत मे ही 4 स्टेडियमों में खेले जा रहे हैं।दोनों टीमों का शुरुआती मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही।ऐसे में दोनों ही टीमों के कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।

जडेजा और राहुल को दिखानी होगी अपनी कप्तानी क्षमता

CSK vs LSG

बता दें कि दोनों ही टीमों को उनके नए कप्तान मिले हैं।जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पिछले सीजन तक कैप्टन कूल अर्थात महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करते आ रहे थे वहां इस सीजन में कप्तानी का दारोमदार आलराउंडर और धाकड़ खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा पर है।वह 2012 से ही चेन्नई फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं हालांकि इस टीम के लिए कप्तानी पहली बार कर रहे हैं।ज्ञात हो कि धोनी की बढ़ती उम्र और रिटायर होने की अटकलों के बीच फ्रेंचाइजी नए कप्तान के रूप में जडेजा को तैयार करने में जुटी हुई है।धोनी के रिटायरमेंट से पहले ही वह नया कप्तान तैयार कर लेना चाहती है इसीलिए धोनी के टीम में रहते ही उसने कप्तानी का दारोमदार जडेजा को सौंप दिया है ताकि जडेजा को धोनी का मार्गदर्शन मिलता रहे।वहीं बात करें लखनऊ सुपर जॉइंट्स की तो यह टीम इसी सीजन से आईपीएल में आई है और इस टीम का प्रबंधन, खिलाड़ी, कप्तान,कोच,जर्सी,खेल शैली सब कुछ अभी नया है इसलिए इस नई नवेली टीम को “टीम” बनने में अभी वक्त लग सकता है।KL राहुल मंजे हुए बैट्समैन हैं और फिलहाल टीम इंडिया के आइकॉन खिलाड़ी भी हैं।वह टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान भी माने जा रहे हैं ऐसे में उन्हें बल्लेबाजी के साथ ही अपना कप्तानी कौशल भी दिखाना होगा जिसमें फिलहाल अब तक वह खरे नहीं उतर सके हैं।बता दें कि राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी द्वारा 17 करोड़ की भारी भरकम राशि मे खरीदे जाने से पहले पंजाब किंग्स टीम से जुड़े थे और उस टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

बतौर बल्लेबाज शानदार रिकॉर्ड रहा है राहुल का

CSK vs LSG

बात करें लखनवी कप्तान KL राहुल की बल्लेबाजी की तो आईपीएल के पिछले 4 सीजन में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।पंजाब टीम से खेलते हुए 55 मैचों में 56.62 की औसत से 2548 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 23 पचासे शामिल हैं।ज्ञात हो कि 2018 से हर सीजन में वह 550 रनों से ज्यादा बनाने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं।

जब एक Muslim ने 2.5 करोड़ की जमीन Ram Mandir बनने के लिए दान कर दी

बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर बाबा रामदेव की लोगों को सलाह-पैसे ज्यादा कमाने के तरीके खोजो

शुरुआती मैच में शीर्ष क्रम रहा था दोनों टीमों की कमजोरी

CSK vs LSG

CSK vs LSG ज्ञात हो कि अपने शुरुआती मुकाबलों में दोनों टीमों का शीर्ष क्रम बुरी तरह से बिखर गया था जिससे वह अंत तक उबर नहीं पाए और इसका खामियाजा उन्हें मैच हारकर चुकाना पड़ा।ऐसे में दोनों टीमों के थिंक टैंक के लिए शीर्ष क्रम की विफलता को सुधारना एक चुनौती होगा।जहां चेन्नई टीम में पिछले सीजन तक ओपनर रहे फाफ डु प्लेसिस की कमी दिखी वहीं लखनऊ टीम में कप्तान राहुल ही अच्छी शुरुआत देने में विफल रहे और पहली ही गेंद में विकेट के पीछे कैच थमा कर पवेलियन लौट गए।एक कप्तान का शून्य पर आउट होना उसके आत्मविश्वास पर असर डालता है।उम्मीद है कि राहुल इससे सीख लेंगे और आज टीम को बड़ी शुरुआत देने में सफल रहेंगे।वहीं चेन्नई टीम की बात करें तो वेटरन धोनी की अर्धशतकीय पारी के अलावा टीम की बल्लेबाजी में कुछ खास उल्लेखनीय नहीं है। उथप्पा, रायडू भी बड़ी पारी नहीं खेल सके जबकि जडेजा ने भी अंडर प्रेशर बल्लेबाजी की।

फिलहाल दोनों ही टीमें बैलेंस्ड और मजबूत नजर आती हैं और आज शाम उनका मैदान पर प्रदर्शन ही उन्हें जीत का हकदार बनायेगा।

CSK vs LSG

Recent Posts