कोरोना वायरस के लक्षण धीरे-धीरे गलत साबित क्यों हो रहे हैं??

Published by

1.541 ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें कोई लक्षण सामने नहीं आया है,

कोरोना वायरस इटली और अमेरिका के बाद भारत में तेजी से पांव पसार रहा है । भारत ने कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 6.412 हो गई है और मृतकों की संख्या 199 पहुंच गई है।

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद विश्व स्वास्थ संगठन ने इसके कुछ लक्षण बताए थे । जिसमें तेज बुखार, सूखी खांसी, गले में दर्द जैसे संक्रमण शामिल थे। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने लगा वैसे- वैसे यह लक्षण गलत साबित होते जा रहे हैं ।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ ऐसे मामले भी आए हैं ।जिसमें कोई लक्षण ही नहीं दिखाई दिया है। आइए जानते हैं इस बारे में,

1. हवा से नहीं फैलता कोरोनावायरस _ पहले कहा गया था कि कोरोना वायरस हवा में नहीं फैलता है ।ऐसे में स्वस्थ इंसान को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। कई बड़े डॉक्टरो ने भी मास्क ना पहनने की अपील की थी ।भारत सरकार की ओर से भी यही कहा गया था कि मास्क की जरूरत सभी को नहीं है । लेकिन अब कई देशों ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

महाराष्ट्र में भी बिना मास्क के बाहर निकलने पर गिरफ्तारी भी हो सकती है ।सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी अब यही नियम लागू है ।दरअसल जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई इंसान खासता है तो उसके मुंह से निकलने वाले कफ के छोटे-छोटे बूंदों से संक्रमण फैलने का खतरा होता है ,और अब सवाल यह है कि यदि हवा से कोरोना वायरस नहीं फैलता तो मास्क पहनने की जरूरत ही क्या है।

2. कोरोना से बचने के लिए 1 मीटर की दूरी है जरूरी _ दावा था कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 1 मीटर की दूरी जरूरी है ।कई दुकानों पर एक 1 मीटर की दूरी पर गोले घेर कर बनाए गए। लेकिन बाद में एक रिसर्च ने दावा किया कि 8 मीटर की दूरी से भी कोरोना वायरस फैल सकता है ।भारत सरकार ने आरोग्य सेतु नाम का जो ऐप बनाया है।जिसमें लोगों को 6 मीटर की दूरी रखने की बात कही है ।तो देखा जाए तो 1 मीटर की दूरी वाला दावा भी गलत साबित हो रहा है।

3. ठंड वाले इलाकों में तेजी से फैलने का अनुमान_ नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा था कि कोरोना सार्स महामारी जैसा है। रिसर्च के मुताबिक चीन और अमेरिका जैसे देश में फ्लू दिसंबर में शुरू हुआ था, और जनवरी और फरवरी में तेजी से फैला था लेकिन इसके बाद इसका असर कम होने लगा था,

कोरोना लक्षण भी सास और इनफ्लुएंजा जैसे ही हैं, ऐसे में तापमान बढ़ने पर संक्रमण में भी कमी की उम्मीद की गई थी। शुरुआती दौर में कोरोना उन इलाकों में सबसे तेजी से फैला जहां मौसम ठंडा था। लेकिन माना गया कि मौसम गर्म होते ही इसका प्रकोप तेजी से खत्म हो जाएगा ।लेकिन इसका कोई रिसर्च सही साबित नहीं हुआ,

अनुमान ये लगाया जा रहा था कि भारत में वायरस का संक्रमण अधिक नहीं होगा। क्योंकि मार्च-अप्रैल में भारत में ठीक-ठाक गर्मी पड़ने लगती है ।लेकिन ऐसे में यह अनुमान अब गलत साबित हो रहा है । क्योंकि महाराष्ट्र में दिल्ली के मुकाबले गर्मी अधिक पड़ती है । लेकिन सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं।

4. कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर तेज बुखार के साथ सुखी खासी सांस लेने में दिक्कत और गले में दर्द _ संक्रमण की शुरुआत में ही बताया गया था कि सूखी खांसी ,बुखार ,सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द है तो आपको कोरोना वायरस हो सकता है । लेकिन कई मामले ऐसे सामने आए हैं जिसमें लोगों में कोई लक्षण ही नहीं दिखाई दे रहा है।

हाल ही में चीन में 47 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए । जिनमें से किसी को कोई लक्षण नहीं था जिसमें से 14 लोग विदेश से आए थे।

इससे पहले चीन में 1.541 ऐसे मामले सामने आए थे। जिसमें कोई लक्षण नहीं थे ।प्रिंस चार्ल्स को भी कोरोना वायरस का संक्रमण था ।लेकिन उनमें भी कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया ।अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है । संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रिंस ने खुद को अलग किया हालांकि अब वे ठीक है।

ऐसे मामले में बड़ा खतरा यह है कि संक्रमित व्यक्ति को संक्रमण के बारे में जानकारी नहीं होती है ।और जब तक पता चलता है तब तक कई लोगों तक संक्रमण फैल चुका होता है । तो यहां यह भी साबित हो गया है कि बिना लक्षण दिखाई दिए भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है।

5. मजबूत इम्यूनिटी वाले लोगों को कोरोना वायरस से कम खतरा _ शुरुआत में लोगों को सलाह दी जा रही थी कि इम्यूनिटी को बढ़ाने वाली चीजें खाएं विटामिन सी का सेवन करें ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो सके ।अब यहां गौर करने वाली बात यह है कि जिन लोगों में लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं ।लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट में पॉजिटिव हैं ।उनकी इम्यूनिटी बढ़िया रही होगी ।तभी लक्षण नहीं दिखाई दिए । इसका मतलब यह है कि कोरोना का संक्रमण किसी से भी हो सकता है और कभी भी हो सकता है।

आपको क्या करना चाहिए _ बहुत बड़ा सवाल यही है कि आपको क्या करना चाहिए। आप के लिए यह बेहतर है कि आप अपने स्तर पर बचाव के लिए इंतजाम कर सकते हैं वह कीजिए,

* सप्लाई वाला पानी इस्तेमाल करते हैं ।तो संभव हो सके तो खोलाकर ठंडा करने के बाद ही उसका इस्तेमाल करें, किसी से मिलने की कोशिश ना करें, दोस्त- यार और अपार्टमेंट के लोगों से भी दूरी बनाकर रखें ,कुछ भी खाने पीने से पहले हाथ को साबुन से अच्छी तरह धोएं , लिफ्ट का प्रयोग ना करें तो बेहतर है लेकिन अगर करना पड़े तो लिफ्ट के बटन को ना छुए, घर में आने के बाद खुद को सैनिटाइज करें , संभव हो तो पानी में डिटॉल मिलाकर स्नान करें ,कोरोना से बचाने का एक ही तरीका है और वह है बचाव,

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Share
Published by

Recent Posts