क्या सरकार व्हाट्सएप पर कर रही है निगरानी,

Published by

व्हाट्सएप भी कुछ अन्य प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही लोगों को समाचार और अन्य जानकारियां पाने का स्रोत बन गया है। लेकिन अधिकतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह यहां भी गलत जानकारियां और फर्जी खबरों का अधिक फैल रहा है।

हाल ही में व्हाट्सएप में एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें टीक्स की संख्या और रंगों को लेकर गलत जानकारी दी गई है,

इस मैसेज में बताया गया है कि सरकार सभी प्रसारित होने वाले मैसेज पर नजर रख रही है ।इस फेक मैसेज को अब ट्विटर कर प्रेस सूचना ब्यूरो पीआईबी ने रद्द कर दिया है,

पीआईबी एक सरकारी एजेंसी है, जो सरकारी योजनाओं नीतियों आदि के बारे में मीडिया को जानकारी देता है।

पीआईबी ने अपने टि्वटर हैंडल के जरिए बताया है, कि सोशल मीडिया पर चल रहा मैसेज जिसमें व्हाट्सएप में ट्रिक मार्क के बारे में जानकारी दी गई है । पूरी तरह से फेक है यानी फर्जी है । सरकार मैसेज पर नजर रखने जैसा किसी प्रकार का कोई काम नहीं कर रही है ।पीआईबी ने लोगों को इस मैसेज से दूर रहने के लिए भी कहा है,

फर्जी मैसेज के मुताबिक यदि यूजर द्वार भेजे गए मैसेज में तीन ब्यूटी कहते हैं तो इसका मतलब उनके मैसेज पर सरकार की नजर रखी जा रही है यदि दो नीले और एक लाल टिकाए तो इसका मतलब भेजने वाले के खिलाफ कार्यवाही कर सकती है सरकार यदि एक नीला और दो लाल टीका आता है तो इसका मतलब है कि सरकार मैसेज भेजने वाले के डाटा की जांच कर रही है अंत में यदि तीन लाल टीका आता है तो सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है और मैसेज भेजने वाले को अदालत के समक्ष प्रस्तुत होना होगा,

आप लोग अगर इस बारे मैसेज के बारे में नहीं जानते तो हम बता देते हैं । वायरल हो रहे हैं मैसेज में लिखा है कि “व्हाट्स ऐप ने एक नई प्रणाली लागू की है। जिसमें यूजर्स यह पता लगा सकते हैं कि उनके द्वारा भेजे जा रहे मैसेज पर सरकार द्वारा नजर रखी जा रही है या नहीं? क्या सरकार मैसेज को लेकर उन पर कार्रवाई कर सकती है या नहीं ? इस मैसेज में आगे ट्रिक कि संख्या और रंगों को भी बताया गया है।

हालांकि पीआईबी ने ट्वीट कर साफ कर दिया है। कि सरकार ऐसा कुछ नहीं कर रही है और यह वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी है।

बता दें कि व्हाट्सएप में एंड टू एंड एंक्रिप्टेड है इसलिए यूजर्स के मैसेज को ना ही सरकार यहां तक कि व्हाट्सएप खुद भी नहीं पढ़ सकता,

तो दोस्तों यह जो वायरल मैसेज भेजा जा रहा है ।उसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है तो अगर आपके सामने भी कोई ऐसा वायरल मैसेज आता है तो उसकी सत्यता जाने बिना उसे फॉरवर्ड ना करें,

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Share
Published by
Tags: WhatsApp

Recent Posts