Categories: Corona Update

होम आइसोलेशन में रहेंगे बिना लक्षण वाले करोना मरीज- Corona Update

Published by

होम आइसोलेशन में रहेंगे बिना लक्षण वाले करोना मरीज- Corona Update कोरोना संक्रमण के हालात की लगातार समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मान रहे हैं कि बड़ी संख्या में लक्षणरहित संक्रमित लोग अपनी बीमारी छुपा रहे हैं। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा पैदा हो रहा है। इन हालात को देखते हुए सरकार ने लक्षण सहित कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के साथ ही गाइडलाइन का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।

लखनऊ में एक ही दिन में 392कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर रविवार रात को मुख्यमंत्री ने हालात की गहन समीक्षा की थी।

सोमवार को टीम -11 के साथ बैठक में भी स्थितियों से निपटने पर विचार विमर्श हुआ। योगी ने कहा कि ऐसे लोगों की संख्या काफी है, जीने लक्षण रहित संक्रमण है। इससे ना सिर्फ उन्हें खतरा है, बल्कि उनके जरिए दूसरे लोगों को भी संक्रमण होंगे।ऐसे में सरकार ने तय किया है कि ऐसे मरीजों को प्रोटोकॉल के अधीन शर्त के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी।

होम आइसोलेशन के लिए जो होगी गाइडलाइन

1. डॉक्टर द्वारा किसी व्यक्ति को करोना के लक्षणरहित रोगी के रूप में चिन्हित किया गया हो।

2. ऐसे रोगी के निवास पर स्वयं को आइसोलेट करने और परिजनों को क्वॉरेंटाइन करने की सुविधा उपलब्ध हो। घर में कम से कम 2 शौचालय जरूर हो।

3. ऐसे रोगी जिन की रोग प्रतिरोधक क्षमता किसी कारण से (एचआईवी, अंग प्रत्यारोपित कैंसर का उपचार कराने वाले) कमजोर है, होम आइसोलेशन के पात्र नहीं होंगे।

4. 24 घंटे रोगी की देखभाल करने वाला एक व्यक्ति होना चाहिए।संपूर्ण आइसोलेशन के दौरान देखभाल करने वाले व्यक्ति और संबंधित चिकित्सालय के बीच संपर्क बनाए रखना होम आइसोलेशन की प्रमुख अनिवार्यता है।

5.देखभाल करने वाले व्यक्ति और रोगी के नजदीक संपर्क को प्रोटोकॉल व उपचार करने वाले डॉक्टर के परामर्श के अनुसार हाइड्रोक्लोरोक्वीन लेनी होगी।

6. रोगी को होम क्वॉरेंटाइन होने के लिए लिखित में एक शपथ पत्र देना होगा।

7. स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकसित किया गया आइसोलेशन ऐप मरीज को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा।

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Recent Posts