Categories: Corona Update

Corona New Variant XE: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र-BMC में तकरार, जानें XE के लक्षण और सभी बड़ी बातें

Published by
Corona New Variant XE

Corona New Variant XE: कोरोना के नए वेरिएंट XE की दस्तक की खबरें आने के बाद एक बार फिर लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं, तो वहीं मुंबई में कोरोना के नए सब वैरिएंट XE मिले मामले को लकेर केंद्र और बीएमसी में आमने सामने आ गए हैं। दरअसल BMC ने मुंबई में मिले मरीज में एक्सई वेरिएंट की पुष्टि की थी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीएमसी के दावों का खंडन करते हुए कहा है कि मरीज के नमूने की जीनोम सिक्वेंसिंग से XE वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय अनुसंधान निकाय INSACOG के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि मामले की फिर से जांच करनी होगी।

Corona New Variant XE नए संस्करण की पुष्टि के लिए नमूना भेजा जाएगा NIBMG

Corona New Variant XE इससे पहले 6 अप्रैल को यानी बुधवार को बीएमसी ने दावा किया था कि 50 वर्षीय एक महिला जिसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, उसमें कोरोना का नया सब वैरिएंट XE की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही बताया की महिला को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराके लगा चुकी है। बीएमसी के अनुसार, नए संस्करण की पुष्टि के लिए नमूना आगे के विश्लेषण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स (एनआईबीएमजी) को भेजा जाएगा।

Corona New Variant XE WHO ने भी जारी की थी चेतावनी

Corona New Variant XE

WHO ने भी पिछले हफ्ते एक नए म्यूटेंट के खिलाफ चेतावनी जारी की थी, जो पहले देखे गए कोविड के किसी भी स्ट्रेन से अधिक संक्रमणीय हो सकता है.  इस नए वेरिएंट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले ब्रिटेन में ‘XE’ वेरिएंट की पुष्टि हुई है।  जो एक्सई सब वेरिएंट ओमिक्रॉन के बीए.2 की तुलना में 10% अधिक संक्रामक प्रतीत होता है। इसके साथ ही WHO का कहना है कि वर्तमान में ओमिक्रॉन वेरिएंट के हिस्से के रूप में एक्सई म्यूटेशन को ट्रैक किया जा रहा है।

Corona New Variant XE ओमिक्रॉन के लक्षणों में बुखार, गले में खराश, खांसी, सर्दी, त्वचा में जलन इत्यादि होते हैं. ब्रिटेन का हेल्थ डिपार्टमेंट XD, XE और XF की स्टडी कर रहा है. XD ओमिक्रॉन के BA.1 से निकला है. अगर नया वेरिएंट XE ही होगा तो यह ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.2 से करीब 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक और घातक हो सकता है।

इतने बड़े- बड़े मच्छर यहाँ हैं, की आदमी को उठा ले जायेंगे 

हल्दीराम के पैकेट पर उर्दू – अरबी भाषा देख माइकवाली की नौटंकी, यूज़र ने कहा- “उर्दू से मसला है वो भारतीय नोट का भी इस्तेमाल ना करें”

Corona New Variant XE जानिए क्या हैं XE Variant के लक्षण

  • यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, एक्सई में नाक बहने, छींकने और गले में खराश जैसे लक्षण होते हैं, जो वायरस के मूल स्ट्रेन के विपरीत होते हैं, क्योंकि मूल स्ट्रेन में आमतौर पर रोगी को बुखार और खांसी की शिकायत (XE Variant Symptoms) रहती है. साथ ही उसे किसी चीज का स्वाद नहीं आता और कोई गंध भी नहीं आती है.
  • शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह अन्य ओमिक्रॉन म्यूटेशन की तुलना में लगभग 10 फीसदी अधिक तेजी से फैल सकता है.
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, नया एक्सई वैरिएंट दो अन्य ओमिक्रॉन वैरिएंट्स, BA.1 और 2 का एक म्यूटेंट हाईब्रिड है और वैश्विक स्तर पर फैल रहे मामलों के लिए जिम्मेदार है.
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि नया म्यूटेंट ओमिक्रॉन के 2 सब-वैरिएंट की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक ट्रांसमिसिबल (तेजी से फैलने वाला) है.
  • हालांकि दुनिया भर में एक्सई के फिलहाल कम ही मामले देखने को मिले हैं, मगर इसकी अत्यधिक उच्च संचरण क्षमता का मतलब यह हो सकता है कि यह निकट भविष्य में सबसे प्रभावशाली स्ट्रेन बन जाता है.
  • हाल ही में WHO की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘एक्सई (1-BA.2), पहली बार 19 जनवरी को यूके में पाया गया था और 600 से कम सीक्वेंस की रिपोर्ट और पुष्टि की गई है.’
  • इसमें कहा गया है, ‘शुरुआती दिन के अनुमान 2 की तुलना में सामुदायिक विकास दर में 10 प्रतिशत का संकेत देते हैं, हालांकि, इसके लिए और पुष्टि की आवश्यकता है.’
  • यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि 22 मार्च तक इंग्लैंड में एक्सई के 637 मामलों का पता चला था.
  • थाईलैंड और न्यूजीलैंड में भी एक्सई वैरिएंट का पता चला है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि म्यूटेशन के बारे में और कुछ कहने से पहले और डेटा पर गौर करने की आवश्यकता है.
  • फोर्ब्स ने की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूकेएचएसए के मुख्य चिकित्सा सलाहकार सुसान हॉपकिंस के अनुसार, एक संपूर्ण पुष्टि करने के लिए अधिक डेटा की आवश्यकता है. हॉपकिंस ने कहा कि संक्रमण, इसकी गंभीरता या टीके की प्रभावशीलता पर कोई भी निष्कर्ष निकालने के लिए अभी अपर्याप्त सबूत हैं.

Recent Posts