मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सुझाव देते हुए कहा कि लोगों के बीच कोरोना टीकाकरण को प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने का सुझाव देते हुए कहा कि टीके की दोनों खुराक यानी दोनों डोज लेने वाले परिवारों को स्टिकर देना चाहिए। इस स्टीकर में यह जानकारी समाविष्ट की गई हो कि इस घर के सभी सदस्यों ने कोरोना रोधी टीकों की दोनों डोज ले ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने देश के कोने-कोने तक कोरोना टीकाकरण अभियान ‘हर घर दस्तक’ को ले जाने के तरीकों पर चर्चा के लिए मंगलवार को गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), नागरिक समाज समूहों (सीएसओ) और विकास साझेदारों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता के दौरान यह सुझाव दिया था।
इस पोस्ट में
सरकार ने हाल में महीने भर चलने वाले ‘हर घर दस्तक’ अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान में घर-घर जाकर उन लोगों को टीका लगाया जा रहा है जिन्होंने अभी तक वैक्सीन का एक भी डॉज नहीं लिया है या फिर जिनका दुसरा डॉज शेष है।
स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि देश के टीकाकरण कार्यक्रम जैसे व्यापक अभियान के लिए ‘जन-भागीदारी’ अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा, ‘भारत कोरोना महामारी के खतरनाक संकट से गैर सरकारी संगठनों और नागरिक समाज संगठनों की पहल की वजह से ही मुक्त हुआ है। इन संगठनों ने ही सरकार के प्रयासों को समर्थन दिया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न सोए।’
बयान के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री ने 80 फीसद आबादी और 40 फीसद आबादी को क्रमश: टीके की पहली और दूसरी डोज मिलने में भी उनके योगदान का उल्लेख किया था।
मांडविया ने कहा कि सामूहिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी विशेषज्ञता और क्षमता के अनुसार काम करने वाले सभी हितधारकों की भागीदारी ही हमारे लोकतंत्र का सार है। उन्होंने टीकाकरण की पहुंच और कवरेज को आगे बढ़ाने में सरकार की मदद करने वाले सभी विभिन्न हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की थी।
मांडविया ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान को पूरा करने और भारत में वैश्रि्वक महामारी को जड़ से मिटाने के लिए 100 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज देना आवश्यक है।
इस बैठक में सभी भागीदारों को सामुदायिक जागरूकता का माहौल बनाने और टीकाकरण अभ्यास को ‘जन आंदोलन’ में बदलने की दिशा में काम करने के लिए उत्साहित किया गया।