इस पोस्ट में
KBC 14: अमिताभ बच्चन के इस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट 40 हजार रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाया. जानें क्या था वह सवाल जिसका नहीं दे पाया जवाब
इस क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में लोग आने के लिए भी तरसते हैं. किसी शख्स का अगर जनरल नॉलेज बहुत अच्छा होता है तो वह लाखों से करोड़ों रुपये तक जीत सकता है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो ने अभी तक बहुत से लोगों को करोड़पति भी बना दिया है. हालांकि, अगर देखा जाए तो हजार से करोड़पति बनने का सफर भले ही जनरल नॉलेज पर डिपेंड करता है, मगर कभी-कभी कंटेस्टेंट्स केबीसी के कुछ आसान सवालों का जवाब नहीं दे पाते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में अभी तक कई कंटेस्टेंट लाखों रुपये तक जीत चुके हैं, मगर कुछ के हाथ सिर्फ कुछ रुपये ही लग पाए है.
केबीसी 14 (KBC 14) के लेटेस्ट एपिसोड में नैनीताल के रहने वाले प्रशांत शर्मा ने 50 लाख रुपये के सवाल पर ही क्विट कर दिया था और सिर्फ 25 लाख रुपये लेकर घर गए थे. उनके बाद सबसे जल्दी जवाब देने वाले क्विज में कंटेस्टेंट गुजरात के रहने वाले डॉक्टर विजय गुप्ता बने, जिन्होंने शो में आते ही अपनी शर्ट भी उतार दी थी. उन्होंने गेम को शुरू तो बहुत ही अच्छे से किया, मगर 40 हजार के सवाल पर आकर वह अटक गए.
10वीं में पढ़ने वाली बिहार के गांव की इस लड़की की शायरी भारत से लेकर विदेशों तक वायरल होती है
अब 31 दिसंबर 2022 तक दाखिल कर सकते हैं ITR, जानें क्या है शर्तें
विजय गुप्ता ने शुरू में तो बहुत ही अच्छा खेला था, मगर 40 हजार के सवाल का उत्तर उन्हें नहीं पता था.
सवाल यह दिया हुआ था कि, “हिंदू के पौराणिक कथाओं के मुताबिक रावण ने पुष्पक विमान किस से जबरदस्ती हथिया लिया था?”
इसके लिए ऑप्शन दिए गए थे, पहला यानी ऑप्शन A- इंद्र, ऑप्शन B- कुबेर, ऑप्शन C- जटायु, ऑप्शन D- माया.
और इसका सही उत्तर था कुबेर.
विजय गुप्ता को इस सवाल का उत्तर तो नहीं पता था. विजय ने रिस्क उठाने से पहले ही 50:50 लाइफलाइन का प्रयोग किया. फिर भी इसका सही उत्तर नहीं दे पाए. इसके बाद उन्होंने ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ नाम की लाइफलाइन का उपयोग किया. उनके दोस्त महेंद्र ने उनको पहला यानी ऑप्शन A इंद्र पर लॉक कराया. मगर यह भी गलत जवाब था. इसके वजह से ही विजय गुप्ता हार गए और वह सिर्फ 10 हजार रुपये लेकर के घर गए.