Categories: राजनिति

CM Yogi Oath Ceremony: सीएम योगी का होगा शपथ ग्रहण समारोह, जानिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऐसा क्या है खास

Published by
सीएम योगी का होगा शपथ ग्रहण समारोह

CM Yogi Oath Ceremony: उत्तर प्रदेश की सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह जल्द ही होने वाला है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जोरो-शोरों से तैयारियां अब शुरू हो गई है।25 मार्च को योगी आदित्यनाथ तथा उनकी नवनिर्वाचित विधायकों की बिग्रेड शपथ लेगी। यह 2022 की शपथ ग्रहण का एक ऐसा भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसे हमेशा याद किया जाएगा।

यह स्टेडियम कितने लागत में बना है.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम जो सीएम योगी आदित्यनाथ को दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की शपथ ग्रहण का साक्षी बनेगा। उसको बनाने में 500 करोड़ रुपए की लागत आई थी।

CM Yogi Oath Ceremony

यह स्टेडियम 70 एकड़ की जमीन में फैला है.

दरअसल लखनऊ में सुल्तानपुर रोड के स्थित शहीद पथ पर बन रहे, इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के साथ ही साथ नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दिए जाने के लिए इसका निर्माण करवाया गया है। योगी सरकार में वर्ष 2018 में स्टेडियम बनकर तैयार हुआ है। हालांकि 70 एकड़ जमीन में फैले इस स्टेडियम में 9 पिच हैं। जबकि इस स्टेडियम में 4 वीआईपी लाउंच है।

शपथ ग्रहण के लिए क्यों चुना गया??

CM Yogi Oath Ceremony लखनऊ में स्थित इस स्टेडियम को शपथ ग्रहण के लिए इसलिए चुना गया है, क्योंकि स्टेडियम में एक साथ 50 हजार लोगों के बैठने की कैपेसिटी है। लेकिन बीच मैदान में भी अगर बैठने की व्यवस्था की गई तो 60 से 65 हजार लोग इस स्टेडियम में आ सकते हैं।



CM Yogi Oath Ceremony

क्या है खासियत इकाना स्टेडियम?

यह भारत का पांचवा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। यहां पर एक हजार कार पार्किंग हो सकती है, तथा 5 हजार टू-व्हीलर की पार्किंग की व्यवस्था है। हालांकि इस स्टेडियम में इंटरनेशनल लेवल की फ्लड लाइट, पवेलियन, मीडिया सेंटर समेत अन्य सुविधाएं भी हैं। इस स्टेडियम की खासियत यह है कि बारिश होने के कुछ ही घंटों के अंदर ही आधुनिक तकनीकी से पानी को बाहर निकालकर ग्राउंड को खेलने योग्य बना दिया जाता है।

इस स्टेडियम को योगी सरकार ने नया नाम दिया.

आपको बता दें कि पूर्व में इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के रूप में जाना जाता था। लेकिन योगी सरकार ने पूर्व पीएम अटल बिहारी के निधन के बाद से इसका नाम बदलकर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कर दिया था।

इनका नाम रियाज अहमद खान है, इनको पूरी गीता याद है


विजय माल्या ने ट्विटर पर विश किया Happy Holi, युजर्स ने कहा- पहले पैसे वापस कर दें भगोड़े

45 लोग शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.

CM Yogi Oath Ceremony इस शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी कैबिनेट के मंत्री सहित संघ प्रमुख तथा विपक्ष के नेताओं के अलावा भी करीब 45000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इसीलिए इस भव्य आयोजन के लिए भी इस स्टेडियम को चुना गया है। हालांकि नेताओं के साथ ही साथ नामी उद्योगपतियों तथा धर्म आचार्यों को भी न्योता दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए स्टेडियम को एकदम दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

CM Yogi Oath Ceremony




Recent Posts