cm yogi: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टैटू अपने सीने पर गुदवाकर रातों रात सुर्खियों में आये यामीन सिद्दीकी को पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है । आरोप है कि “cm yogi फैन” यामीन सिद्दीकी के ट्वीट से क्षेत्र में अराजकता एवं हिंसा फैलने का खतरा था । बता दें कि हाल ही में खुद को योगी फैन कहने वाले यामीन सिद्दीकी ने ट्वीट करके कुछ लोगों द्वारा अपनी जान को खतरा बताया था ।
यामीन ने ट्वीट करके स्थानीय पुलिस से मांग की थी कि कुछ लोग उसे टैटू गुदवाने की खुन्नस में जान से मार देना चाहते हैं । उसने पुलिस से सुरक्षा देने की अपील की थी जिस पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही कर उसीका चालान कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि यामीन सिद्दीकी से क्षेत्र की शांति एवं एकता को खतरा पैदा हो गया था।
इस पोस्ट में
अपने सीने के दाईं तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता cm yogi का टैटू गुदवाकर खुद को cm yogi फैन कहने वाला यामीन सिद्दीकी को पुलिस से शिकायत करना भारी पड़ा। और पुलिस ने खुद उसी को धर लिया । बताया जाता है कि यामीन का स्थानीय मस्जिद से लौटते समय कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था जिससे यामीन ने ट्वीट करके पुलिस से न्याय की गुहार की थी । पुलिस ने मामले की जानकारी ली तो पता चला कि यामीन सिद्दीकी ने ही लोगो से गाली गलौज की थी और झगड़ा हुआ था ।
बता दें कि रविवार की सुबह यामीन सिद्दीकी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि उसे कस्बे के दो लोगों से जान से मारने की धमकी मिल रही है । उसने बताया कि वह कस्बे की ईदगाह स्थित मस्जिद से बकरीद की नमाज अदा करके लौट रहा था कि कस्बे के लाला वारसी और उसके भाई शाहरुख ने उसे घेर लिया और गाली गलौच करने लगे ।
उसने बताया कि ये दोनों कस्बे के दबंग प्रवत्ति के लोग हैं और अपराधी भी हैं । उसने आगे बताया कि उन्होंने उससे कहा कि अगर दोबारा मस्जिद के आस पास दिख गए तो जान से मार देंगे । उन्होंने कहा कि तू बहुत बड़ा योगी आदित्यनाथ का फैन खुद को समझता है अगर अब मस्जिद के आस पास भी फटका तो जान से मार देंगे । यामीन ने कहा कि उन लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया।
एटा निवासी यामीन ने रविवार की सुबह अपनी जान का खतरा बताते हुए ट्वीट किया था । यही नहीं उसने फेसबुक पर पोस्ट भी किया था। पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो गलती योगी फैन यामीन सिद्दीकी की ही निकली । पुलिस को जानकारी मिली कि यामीन ने ही मस्जिद से लौटते हुए लोगों से झगड़ा किया था और गाली गलौज भी की थी । दशरथपुर पुलिस ने यामीन सिद्दीकी पर कार्यवाही करते हुए उसका शांतिभंग में चालान कर दिया । पुलिस के अनुसार खुद को योगी फैन कहने वाले यामीन के ट्वीट से क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो गया था जिसके चलते कार्यवाही की गई है ।
रानू मंडल, लता मंगेशकर और हर महिला सिंगर की आवाज में इनको गाते सुन आप भी दंग रह जायेंगे
सावधान! ज्यादा अंडे खाने से डैमेज हो सकता है आपका दिल, दिमाग औऱ किडनी
उत्तर प्रदेश के एटा निवासी यामीन सिद्दीकी पिछले दिनों उस वक्त चर्चा में आया जब उसने अपनी छाती पर cm yogi आदित्यनाथ का टैटू गुदवाया । उसकी योगीजी की टैटू वाली फ़ोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई और वह रातों रात चर्चा में आ गया । बता दें कि यामीन खुद को योगी आदित्यनाथ का समर्थक कहता है ।
यही नहीं अब उसने भाजपा की सदस्यता भी ले ली है । रविवार को जब वह नयागांव थाना क्षेत्र स्थित कस्बा सराय अगहत में बकरीद की नमाज अदा करके लौट रहा था तभी उसका दो लोगों से झगड़ा हो गया था । फिलहाल पुलिस ने यामीन को दोषी मानते हुए उस पर शांतिभंग के तहत चालान कर जेल भेज दिया है ।